Cyber Crime: साइबर ठगी के मामले दुनियाभर में लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग देखते ही देखते लोगों की जिंदगी भर की कमाई पर हाथ साफ कर लेते हैं. इससे बचने के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. बैंक अपना पासवर्ड मजबूत रखने और उसे बार-बार बदलने की सलाह देता है. ऐसे में कुछ लोग इसलिए भी बेफिक्र होते हैं क्योंकि उनके अकाउंट में पैसा ही नहीं होता है, या फिर काफी कम पैसे होते हैं. हालांकि पैसा नहीं होने के बावजूद भी आप लाखों की ठगी का शिकार बन सकते हैं.
अकाउंट में पैसे ही नहीं हैं तो चोर क्या ही उखाड़ लेगा... ऐसा कहने वालों के लिए ये खतरे की घंटी है. क्योंकि साइबर क्राइम इतना आगे बढ़ चुका है कि आपके कुछ हजार रुपये वाले अकाउंट से भी आपको लाखों का चूना लगाया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन हो सकता है. आइए हम आपको बताते हैं.
जीरो बैलेंस वाले अकाउंट के बहाने लाखों की ठगी
इसी साल एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला के अकाउंट में जीरो बैलेंस था, उसके बावजूद उससे लाखों रुपये की ठगी हो गई. दरअसल इस महिला ने अपने अकाउंट से एक रेल टिकट बुक कराया था, जिसके बाद किसी कारण से उसने टिकट कैंसिल कर दिया. जब अकाउंट में देखा तो पैसा वापस नहीं आया, महिला ने तुरंत गूगल बाबा का सहारा लिया और वहां दिखे एक नंबर पर फोन घुमा दिया.
यही महिला की सबसे बड़ी गलती थी, इसके बाद महिला को एक लिंक भेजा गया और इस पर क्लिक करने को कहा. महिला ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके फोन को क्लोन कर लिया गया. इसके बाद महिला के दूसरे अकाउंट से करीब तीन लाख रुपये उड़ा लिए गए. वहीं क्रेडिट कार्ड डिटेल लेकर लाखों का लोन भी ले लिया. इस तरह महिला को अपने एक खाली अकाउंट की जानकारी लेनी महंगी पड़ गई.