आप जब अपने कमरे में आराम से बैठ कर फोन चला रहे होंगे तो अचानक आपको एक फोन कॉल आएगा. सामने वाला व्यक्ति बोलेगा, हैलो, आपका नाम लेगा और कहेगा कि आप बोल रहे हैं? जाहिर सी बात है आप कहेंगे हां. इसके बाद आपसे कहेगा कि क्या आप अपने फोन पर गंदी तस्वीरें और वीडियो देखते हैं. आप पहले घबराएंगे और हां या ना में जवाब देंगे.


इसके बाद वह व्यक्ति आपसे कहेगा कि मैं क्राइम ब्रांच से बात कर रहा हूं और आपको इसके लिए गिरफ्तार किया जाएगा या आप पर किसी और तरह की कार्रवाई की बात करेगा. आप डर जाएंगे. इसके बाद आपसे सारी जानकारी ली जाएगी. अंत में आपके बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी हासिल की जाएगी और फिर उसे खाली कर दिया जाएगा.


ऐसे में क्या करें?


अगर आपको इस तरह का फोन आए और सामने वाला व्यक्ति खुद को क्राइम ब्रांच या पुलिस अधिकारी या कुछ भी कहे, आपको उसकी बात का विश्वास नहीं करना है. अगर आप गंदी तस्वीरें या वीडियो देखते हैं या कभी देखा है तब भी आपको उसकी किसी भी बात का विश्वास नहीं करना है और ना ही उससे डरना है. आप फोन काट दें और नंबर को ब्लॉक कर दें. इसके साथ ही नंबर को स्पैम मार्क कर दें. अगर आपको इस तरह की कॉल बार-बार आए तो तुरंत साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराएं.


डिजिटल अरेस्ट भी कर रहे अपराधी


कई मामलों में साइबर अपराधी लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ले रहे हैं और उनसे उनकी सारी पर्सनल डिटेल्स ले ले रहे. इसी तरह का एक मामला नोएडा में सामने आया. एक इंजीनियर को फोन कॉल आई और कहा गया कि हम आईबी और मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं. आपके आधार कार्ड पर एक कोरियर ताइवान भेजा जा रहा है, जिसमें कई तरह के ड्रग्स और संदिग्ध पदार्थ पाए गए हैं. हमारी टीम आपसे पूछताछ करने के लिए जा रही है, लेकिन तब तक आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है और आपको तब तक वीडियो कॉल पर हमारे सामने बैठना होगा.


नोएडा के इस इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने 48 घंटे तक वीडियो कॉल पर बिठाए रखा और उनसे सारी पर्सनल जानकारी और बैंट डिटेल्स हासिल कर ली. हालांकि, ऐन मौके पर घर के किसी सदस्य का दिमाग काम कर गया और उन्होंने इसकी शिकायत मीडिया और पुलिस में कर दी. अब पुलिस इन साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन अगर कभी भी आपके पास इस तरह की कॉल आए तो आप सावधान हो जाएं.


ये भी पढ़ें: Nepal Dangerous Airports: नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, टेक ऑफ और लैंडिंग के समय डर के मारे छूटता है पसीना