Biparjoy Live Tracker: अरब सागर से बनकर चला बिपरजॉय तूफान खतरनाक चक्रवाती तूफानों की श्रेणी में है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, यह चक्रवाती तूफान गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास मांडवी, सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के आस-पास के तटों से गुजरेगा. NDRF सहित सभी राहत एवं बचाव दलों को हाई अलर्ट पर तैनात कर दिया गया है. बिपरजॉय के गुजरात तट से टकराने के दौरान 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
कहां मौजूद है बिपरजॉय?
मौसम विभाग के मुताबिक, समंदर तट से टकराने से पहले तूफान थोड़ा और कमजोर हो सकता है, लेकिन अभी भी यह तबाही मचाने की क्षमता के साथ आगे बढ़ रहा है. इस दौरान कई जगह भारी बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा साथ ही समुद्र में 2 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी. बिपरजॉय दक्षिणपूर्वी अरब सागर में 6 से 7 जून के बीच बना था और 11 जून तक यह भीषण तूफान में तब्दील हो गया. यहां कई वेबसाइट हैं, जिनपर आप इस भीषण चक्रवाती तूफान की लाइव लोकेशन को देख सकते हैं.
Zoom Earth से पता करें बिपरजॉय की लोकेशन
Zoom Earth वेबसाइट की मदद से आप Cyclone Biparjoy की हर एक्टिविटी को आसानी से देख सकते हैं. यहां आपको तूफान की Satellite Image और Animation के साथ उसकी लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं. इसके अलावा यह वेबसाइट आपको इस तूफान का पिछला रास्ता भी दिखाती है, साथ ही यह भी बताती है कि आगे यह किस रास्ते से होकर जायेगा.
Rainviewer वेबसाइट और ऐप
Rainviewer वेबसाइट पर भी आप तूफान की प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं. इसमें उन जगहों की डीटेल्स भी मिल जाएगी, जहां तूफान ने भयानक तबाही मचाई और उन इलाकों के बारे में भी पता चल जायेगा, जहां तूफान आगे पहुंचने वाला है.
ये वेबसाइट भी आ जायेंगी काम
आप Cyclocane.com वेबसाइट की मदद से भी तूफान की अपडेट ले सकते हैं. इसके अलावा, SkyMet वेबसाइट भी यूजर्स को मौसम और तूफान की अपडेट देता है.
यह भी पढ़ें - तेज आंधी, भारी बारिश और तबाही! जानिए जब बिपरजॉय भारत में घुसेगा तो क्या हालात होंगे?