Cyclone Dana Speed: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवर्ती तूफान दाना ओडिशा तट पर पहुंच चुका है. इस तूफान की वजह से भारत के कई राज्यों भयंकर बारिश और काफी तेज हवाएं चल रही हैं. तो वहीं समुद्री क्षेत्रों में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. भारत के कई राज्यों में चक्रवर्ती तूफान दाना के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.


तूफान की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति से भी ज्यादा आंकी गई है. तूफान की इस स्पीड में घर, पेड़ और इमारतें ढह सकती है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि हवा कितनी तेज हो तो इंसान उसमें उड़ सकता है. क्या दाना तूफान में इंसान उड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं.


दाना तूफान से उड़े कई पेड़, इसांन उड़ सकता है?


चक्रवर्ती तूफान दाना जब ओडिशा तट से टकराया तो बालासोर, भद्रक, भितरकनिका और पुरी के कुछ इलाकों में कई बड़े पेड़ों के उड़ने की खबर मिली. कई इलाकों में दाना तूफान की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही. तो वहीं कई क्षेत्रों में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा.


ओडिशा सरकार ने नागरिकों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने के लिए 7000 से ज्यादा शेल्टर बनाएं हैं. दाना तूफान की जहां इतनी तेज स्पीड है. तो ऐसे में लोगों के मन में यह भी ख्याल आ रहा है जो मजबूत पेड़ जमीनों में जिनकी जड़ होती है. वह इस तूफान के आगे टिक नहीं पाए, तो क्या इस तूफान में कोई इंसान भी उड़ सकता है. 


यह भी पढ़ें: किसी देश को कैसे मिलती है तूफान का नाम चुनने की जिम्मेदारी, क्या इसकी भी है कोई लिस्ट?


कितनी तेज हवा में उड़ सकता है इंसान?


इंसान का वजन, ऊंचाई और उसकी फिजिकल स्टेट के हिसाब से तय होता है कि वह कितनी तेज हवा आने पर उड़ सकता है. समान्य तौर पर अगर हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है. तो इसमें जो कम वजन के लोग जो होते हैं खास तौर पर जो बच्चे होते हैं या जो छोटी हाइट के होते हैं. इस तरह के लोग हवा की स्पीड से गिर सकते हैं या थोड़ी दूर हवा के साथ बह सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में आज भी है 'पांचाली' वाला कल्चर, सारे भाइयों से होती है एक ही लड़की की शादी


अगर हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है तो ऐसे में जो औसत वजन के लोग होते हैं. वह असंतुलित होने लगते हैं और जमीन पर उनका खड़े रहना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन वहीं है रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है. तो फिर इंसान का हवा में खड़ा हो पाना मुश्किल हो जाता है. वह हवा की स्पीड से दूर गिर सकता है. उसके लिए काफी गंभीर खतरा खड़ा हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान और आम तूफान में क्या फर्क होता है? नहीं जानते होंगे आप