Daily Life Intresting Fact: अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में कई चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी हम उन चीजों पर बहुत ज्यादा गौर नहीं करते हैं. हम अपनी डेली लाइफ में जिन चीजों का इस्तेमाल करते हैं उनके बारे बहुत से ऐसे फैक्ट होते हैं जिनसे हम अंजान होते हैं. लेकिन, इन फन फैक्ट्स को जानने के बाद आप भी यही कहेंगे कि यह तो हमने कभी सोचा ही नहीं! हालांकि, इन डेली लाइफ चीजों से जुड़े फैक्ट्स को जानने के बाद इन चीजों को देखने का आपका नजरिया भी बदल जाएगा. आइए आज डेली लाइफ में देखी और इस्तेमाल की जाने वाली चीजों से जुड़े कुछ मजेदार तथ्यों को जानते हैं.


जींस में बनी वो छोटी सी जेब


अगर आप जींस पहनते हैं तो आपने अपनी जींस में एक छोटी जेब तो जरूर देखी होगी. ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि इसे सिक्के रखने के लिए बनाया जाता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. इस जेब को बनाने का चलन काफी पुराना है. दरअसल, पुराने टाइम में हाथ में बांधी जाने वाली घड़ियां नहीं होती थी. तब घड़ियों को वेस्टकोट में पहना जाता था और इन्हे रखने के लिए जींस में एक छोटी पॉकेट बनाई जाती थी. तब से लेकर अब तक कम्पनियां ये जेब देती हैं, वो बात अलग है लोग इसका इस्तेमाल अलग अलग कामों में करते हैं. कोई इसमें सिक्के रखता है तो कोई चाबी या फिर कोई अन्य छोटी चीज.


बबल रैप बनाने का असली मकसद


दो इंजीनियरों ने बबल रैप का आविष्कार साल 1957 में एक वॉलपेपर के रूप में किया था. दरअसल, ये इंजीनियर एक टेक्सचर वॉलपेपर बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने दो शॉवर कर्टेन को एक साथ चिपकाया. लेकिन, इत्तेफाक से इस दौरान उनके बीच हवा के छोटे बुलबुले फंस गए. हालांकि, तब लोगों को यह आइडिया पसंद नहीं आया था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल सामान को पैक करने के लिए होने लगा. इसके अलावा एक अध्ययन यह भी कहता है कि बबल रैप को लगभग एक मिनट तक पॉप करने से 30 मिनट की मालिश के बराबर आराम मिलता है.


की-बोर्ड का QWERTY डिजाइन


लैपटॉप हो या कंप्यूटर आज यह हर किसी की जरूरत बन चुका है. आपने देखा होगा कि की-बोर्ड को QWERTY डिजाइन किया जाता है. ऐसा करने के पीछे एक खास वजह है. इस डिजाइन को 1872 में उस समय के टाइपराइटरों के लिए लागू किया गया था. दरअसल, उस समय टाइपिस्ट मशीन की क्षमता के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करते थे, जिसके कारण कभी कभी टाइपराइटर जाम भी हो जाते थे, इसलिए उनकी स्पीड को धीमा करने के लिए टाइपराइटरों में की-बोर्ड को एक अलग तरह से डिजाइन किया गया. 


यह भी पढ़ें - पहले होती थी सिर्फ मीट की फिलिंग...भारत पहुंचा तो बन गई ढेरों वैरायटी! पढ़िए मोमोज के भारत पहुंचने की दिलचस्प कहानी