स्पेस से धरती की तरफ बढ़ रही है बड़ी 'तबाही', क्या इसे मिसाइल अटैक से रोका जा सकता है?
धरती की तरफ एक खतरनाक ऐस्टरॉइड बढ़ रहा है, जिसको लेकर वैज्ञानिक चिंतित हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस खतरे को रोकने के लिए वैज्ञानिक मिसाइल अटैक का इस्तेमाल कर सकते हैं?

अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. इन रहस्यों को सुलझाने के लिए ही सभी स्पेस एजेंसियां काम कर रही हैं. लेकिन बीते कुछ महीनों से धरती की ओर बढ़ रही एक तबाही को लेकर वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है. जी हां, धरती की तरफ एक बड़ा खतरा तेजी से बढ़ रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि क्या उस खतरे से निपटने के लिए वैज्ञानिक मिसाइल अटैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है खतरा?
अब सवाल ये है कि ये खतरा आखिर क्या है? अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि धरती की तरफ एक खतरनाक ऐस्टरॉइड तेजी से बढ़ रहा है. इसके टकराने से धरती पर बड़ा नुकसान हो सकता है. नासा ने बताया है कि ऐस्टरॉइड इतना अधिक खतरनाक है कि यह किसी पूरे शहर को तबाह करने की ताकत रखता है.
कब टकराएगी चट्टान?
अब सवाल ये है कि ये चट्टान आखिर कब धरती से टकराएगी? नासा स्पेस एजेंसी के मुताबिक इस ऐस्टरॉइड की साल 2032 तक धरती से टकराने की आशंका है. हालांकि नासा ने ये भी कहा है कि इसे लेकर बहुत अधिक घबराने की जरूरत अभी नहीं है. बता दें कि ऐस्टरॉइड का नाम 2024 YR4 है. वहीं इसको लेकर अगले महीने से जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप लगाया जाएगा, जो इसकी सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा.
स्पेस में हो सकता है मिसाइल अटैक?
अब सवाल ये है कि क्या स्पेस में मिसाइल अटैक हो सकता है? जिसका जवाब हैं हां, अंतरिक्ष में मिसाइल हमले किए जा सकते हैं. बता दें कि अंतरिक्ष में मार करने वाली मिसाइलों को एंटी-सैटेलाइट हथियार कहते हैं. इन मिसाइलों का इस्तेमाल पृथ्वी से अंतरिक्ष में हमला करने के लिए किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि फिर वैज्ञानिक आखिर मिसाइल अटैक करके ही क्यों नहीं इस ऐस्टरॉइड को रोक रहे हैं? बता दें कि मिसाइल अटैक वैज्ञानिकों के लिए सबसे आखिरी ऑप्शन है. अभी वैज्ञानिक दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं, इसके अलावा ऐस्टरॉइड 2024 YR4 की निगरानी कर रहे हैं. ये भी हो सकता है कि आने वाले समय में ये ऐस्टरॉइड 2024 YR4 धरती से ना भी टकराए. इस खतरे को को लेकर नासा और दूसरे देशों की स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक अलर्ट हैं.
कितना खतरनाक है ये ऐस्टरॉइड?
जानकारी के मुताबिक ये ऐस्टरॉइड काफी खतरनाक है. अगर ये पृथ्वी से टकराता है, तो 8 मेगाटन टीएनटी का विस्फोट हो सकता है. आप इसको ऐसे समझिए कि ये विस्फोट हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना तक अधिक ज्यादा ताकतवर होगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी सरकार को भी क्या LG को भेजनी होगी हर फाइल? ये है नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

