आपको बहरा कर सकती है ये मछली, गोली से तेज निकालती है आवाज़
इसके लिए चैरिटे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कई हाई-स्पीड कैमरों का इस्तेमाल किया. तब जा कर पता चला कि यह मछली इतनी तेज आवाज निकालने के लिए यूनिक साउंड प्रोडक्शन सिस्टम का प्रयोग करती है.
दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिन्हें देख कर या उनकी क्षमताओं को देख कर लगता है कि वो किसी और ही दुनिया से पृथ्वी पर आए हैं. इस तरह के जीव धरती पर और पानी में दोनों जगह पर पाए जाते हैं. हालांकि, आज हम आपको पानी के एक जीव के बारे में बताने वाले हैं जिसके भीतर असाधारण शक्तियां हैं.
कौन सा है ये जीव
हम जिस असाधारण जीव की बात कर रहे हैं वो दुनिया की सबसे छोटी मछलियों में गिनी जाती है. इसके अंदर की क्षमता ये है कि ये बंदूक की गोली से तेज आवाज़ निकाल सकती है. यानी अगर इस जीव की आवाज आपके कानों के पास बज जाए तो आप लगभग बहरे हो जाएंगे.
कितनी छोटी है ये मछली
द गार्जियन की रिपोर्ट मुताबिक, इस मछली का नाम है डैनियोनेला सेरेब्रम. यह सिर्फ 12 मिमी की है. आसान भाषा में कहें तो ये मछली इंसान के नाखून के बराबर है. देखने में ये मछली, बिल्कुल पारदर्शी है. यानी इसके आरपार दिखाई देता है.
कैसे निकालती है इतनी तेज
इस मछली को लेकर जो अध्ययन हुआ, उसे पीएनएएस जर्नल में प्रकाशित किया गया है. इस रिसर्च में कहा गया कि अपने आकार के हिसाब से तेज आवाज निकालने के मामले में ये मछली अब तक की पाई गई सभी मछलियों सबसे आगे है. अब आते हैं असली सवाल पर कि आखिर ये मछली इतनी तेज आवाज निकाल कैसे लेती है.
इसके लिए चैरिटे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कई हाई-स्पीड कैमरों का इस्तेमाल किया. तब जा कर पता चला कि यह मछली इतनी तेज आवाज निकालने के लिए यूनिक साउंड प्रोडक्शन सिस्टम का प्रयोग करती है. इस साउंड प्रोडक्शन सिस्टम में ड्रमिंग उपास्थि, स्पेशल रिब और फैटीग रेसिस्टेंट जैसे मसल्स शामिल हैं. यही वजह है कि ये मछली गोली के जितनी तेज आवाज निकाल सकती है.
ये मछलियां कब खास बनीं
इन मछलियों की आवाज पर पहली बार लोगों का ध्यान जर्मनी के एक लैब पर गया. बीबीसी कि एक रिपोर्ट के मुताबित, जर्मनी की एक लैब में इन मछलियों को एक फिश टैंक में रखा गया था. कुछ दिनों तक इन पर ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन इस फिश टैंक के आसपास से गुजर रहे लोगों ने महसूस किया कि उन्हें पानी के भीतर से एक अजीब सी आवाज आती हुई सुनाई दे रही है. जब वैज्ञानिकों ने इस पर ध्यान दिया तो पता चला कि ये आवाज मछलियों से ही आ रही है.
ये भी पढ़ें: Radhika Anant Ambani Villa Dubai: दुबई के सबसे महंगे घर के मालिक हैं अनंत अंबानी, जानिए क्या है कीमत