पृथ्वी पर लाखों प्रजाति के जीव मौजूद हैं. सभी जीवों का अपना स्वभाव और आकार होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है. बता दें कि इस मछली का साइज एक वयस्क मानव के नाखून के बराबर है. जानिए वैज्ञानिकों ने कहां पर इस मछली को खोजा है और इसका क्या नाम है. 


दुनिया की सबसे छोटी मछली


द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक बर्लिन के वैज्ञानिकों को म्यांमार की नदियों में एक अनोखी मछली नजर मिली है. इस मछली का नाम डेनियोनेला सेरेब्रम है. इस मछली का साइज सिर्फ 12 मिलीमीटर है और ये पूरी तरह पारदर्शी नजर आती है. लेकिन छोटी सी यह मछली 140 डेसिबल से अधिक तेज आवाज निकाल सकती है. इस आवाज की तुलना अगर बंदूक की गोली, एंबुलेंस सायरन और जैक हैमर से करेंगे तो मछली का आवाज तेज निकलेगी 


बता दें कि वैज्ञान‍िकों के मुताबिक अपने आकार के हिसाब से यह अब तक पाई गई सबसे तेज आवाज वाली मछली है. जलीय जीवों में सबसे तेज आवाज पिस्तौल झींगा की मानी जाती है, जो लगभग 200 डेसिबल तक आवाज निकाल सकता है. ऐसा वह श‍िकार को डराने के ल‍िए करता है.


मछली की आवाज तेज


वैज्ञानिकों ने इस मछली को बर्लिन ले जाकर शोध किया था. पीएनएएस जर्नल में पब्‍ल‍िश रिसर्च की मुख्‍य लेखक वेरिटी कुक ने बताया कि डेनियोनेला सेरेब्रम की आवाज इतनी तेज है क‍ि मछली के टैंकों के पास से अगर आप गुजरते हैं, तो आवाज सुनकर आप डर सकते हैं. यह असाधारण है क्योंकि ये मछल‍ियां बहुत छोटी हैं और आवाज बहुत तेज है. मछल‍ियों की आवाज का ज्‍यादातर ह‍िस्‍सा पानी में वापस परिवर्तित हो जाता है. यही कारण है कि इन मछलियों के टैंकों के पास खड़े होने पर पानी में कंपन दिखता है. 


मछली कैसे निकालती है आवाज


कुक के मुताबिक हड्डी वाली सभी मछलियों में एक तैरने वाला मूत्राशय होता है. एक गैस से भरा अंग जो उन्हें पानी के नीचे रहने में मदद करता है. कई मछल‍ियां ध्वनि उत्पन्न करने के लिए इस मूत्राशय पर ड्रम बजाने के लिए अपनी मांसपेशियों का उपयोग करती हैं. लेकिन डैनियोनेला इनसे अलग है. यह अपनी मांसपेशियों को सिकोड़ती है, तो ये पसलियों को खींचती हैं. जिससे मांसपेशियों के अंदर हड्डी से टकराती है. वहीं से ये आवाज निकलती है. जानकारी के मुताबिक इस प्रजाति की नर और मादा दोनों मछलियां आवाज निकालती हैं. लेकिन आमतौर पर बाकी मादा मछलियां आवाज नहीं निकालती हैं.


 


ये भी पढ़ें: गाड़ियों की पिछली लाइट का रंग लाल ही क्यों होता है, इन्हें किसी और रंग का क्यों नहीं बनाया जाता?