दाऊद इब्राहिम ने ऐसा क्या किया था, जिससे उसे दुनिया का सबसे खतरनाक क्रिमिनल माना गया?
Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम को मुंबई में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड कहा जाता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह काफी दिनों से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशनियों से जूझ रहा है.
Dawood Ibrahim News: भारत के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर सामने आ रही है. कई रिपोर्ट्स में तो इब्राहिम की मौत हो जाने की भी बात कही जा रही है. हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है. बताया जा रहा है कि मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम काफी दिनों से स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहा है. आइए जानते हैं दाऊद इब्राहिम ने ऐसा क्या किया था, जिसके चलते वह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक क्रिमिनल की लिस्ट में शामिल किया जाता है.
आतंकवादियों ने भारत को कई जख्म दिए हैं. अलग-अलग संगठनों ने कई बार देश को दहलाने की साजिश रची हैं. ऐसी ही कई साजिश भारत के खिलाफ दाऊद इब्राहिम ने भी की थी. दरअसल, साल 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड दाऊद को कहा जाता है. इस दौरान 250 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. तभी से दाऊद को भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी कहा जाता है. हमले के बाद कहा जाता है कि दाऊद पाकिस्तान भाग गया था और वह तब से वहीं रहता है. लेकिन पाकिस्तान दाऊद के वहां होने की बात को लगातार इनकारता रहा है.
पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दाऊद इब्राहिम कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है. हाल ही में खबर सामने आई थी कि दाऊद गैंग्रीन की समस्या से जूझ रहा है. जिसकी वजह से उसे कराची के एक अस्पताल में आना पड़ा और वहां उसके पैर की कुछ उंगलियों को भी काटा गया. लेकिन आधिकारिक रूप से इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की ये ट्रेन है सबसे अलग, इंजन की जगह घोड़ा बांध के चलाते हैं काम