कौन था करीम लाला, जिसने दाऊद इब्राहिम को मुंबई में बीच सड़क पर लात-घूंसों से पीटा था
दाऊद इब्राहिम और करीम लाला के बीच गैंगवार अक्सर होता था. इसी दौरान करीम लाला के पठान गैंग ने दाऊद के भाई शब्बीर की हत्या कर दी. दाऊद इब्राहिम इससे बौखला गया और बदला लेने के लिए योजनाएं बनाने लगा.
![कौन था करीम लाला, जिसने दाऊद इब्राहिम को मुंबई में बीच सड़क पर लात-घूंसों से पीटा था dawood ibrahim news karim lala who kicked and punched dawood ibrahim on the middle of the road in mumbai कौन था करीम लाला, जिसने दाऊद इब्राहिम को मुंबई में बीच सड़क पर लात-घूंसों से पीटा था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/d20cff6fa389a13f4ec82dd41f0c69101702892557547617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dawood Ibrahim News: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक खबर आई है. कहा जा रहा है कि उसे जहर दिया गया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहां के कई मीडिया हाउसेस ये दावा कर रहे हैं कि दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है और उसका इलाज कराची के एक अस्पताल में चल रहा है. खैर, चलिए आज हम आपको दाऊद इब्राहिम और करीम लाला के दुश्मनी की कहानी बताते हैं. इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि कैसे एक बार दाऊद इब्राहिम को करीम लाला ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था.
दाऊद और करीम लाला का कनेक्शन
दाऊद जब मुंबई में डॉन बनने के लिए ऊपर उठ रहा था, तब उसके सामने दो नाम थे. पहला करीम लाला और दूसरा हाजी मस्तान. खासतौर से करीम लाला दाऊद इब्राहिम के लिए बड़ा रोड़ा था, यही वजह रही कि करीम लाला से दाऊद इब्राहिम की दुश्मनी बढ़ती गई. लेकिन एक मुलाकात ने इन दोनों की दुश्मनी को खत्म कर दिया. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद इब्राहिम और करीम लाला की मुलाकात मक्का में हुई थी और इसी मुलाकात के बाद दोनों की दुश्मनी का अंत हुआ. कहा जाता है कि इसके बाद से ही दाऊद बड़ा बनने लगा और कुछ ही दिनों में उसने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपने पांव जमाने शुरू कर दिए.
कब पिटा था दाऊद इब्राहिम
ये दौर 80 के दशक का था. दाऊद इब्राहिम और करीम लाला के बीच गैंगवार अक्सर होता था. इसी दौरान करीम लाला के पठान गैंग ने दाऊद के भाई शब्बीर की हत्या कर दी. दाऊद इब्राहिम इससे बौखला गया और बदला लेने के लिए योजनाएं बनाने लगा. इस दौरान दाऊद इब्राहिम ने करीम लाला के गैंग पर कई हमले किए. इससे करीम लाला ने दाऊद को मारने की ठान ली.
फिर एक दिन ऐसा आया की दाऊद इब्राहिम मुंबई में बीच सड़क पर करीम लाला के हाथ लग गया. उस दिन करीम लाला ने दाऊद को सड़क पर ही गिरा-गिरा कर लात घूंसों से बहुत मारा. दाऊद इब्राहिम की हालत इस मार के बाद इतनी बिगड़ गई थी कि उसे हॉस्पिटल जाना पड़ा. इस मार के बाद, दाऊद ने फिर कभी करीम लाला को खुली चुनौती नहीं दी. यहां तक कि वो उन धंधों से भी बचने लगा जहां करीम लाला सीधे तौर पर इन्वॉल्व होता था.
ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम ने ऐसा क्या किया था, जिससे उसे दुनिया का सबसे खतरनाक क्रिमिनल माना गया?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)