Whale Dead Body Fact: व्हेल दुनिया के सबसे विशालकाय जीवों में से एक है. समुद्र में बहुत सारी व्हेल रहती हैं. किसी भी जीवित जीव की मौत भी निश्चित है. एक न एक दिन उसे मरना भी होता है. धरती के इस विशालकाय जीव के साथ भी ऐसा ही है समुद्र में जितनी इनकी संख्या है, उसके अनुपात में मृत्यु भी होती रहती है. कई बार समुद्र में व्हेल मछली की डेड बॉडी तैरती हुई दिखाई देती है. कभी-कभी ये डेड बॉडी समुद्र के किनारे पर भी पहुंच जाती है. ऐसे में उसे देखने के लिए कई लोग उसके करीब पहुंच जाते हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि व्हेल मछली का मृत शरीर उसके आसपास उसे देखने आए इंसानों के मौत की वजह बन सकता है?
व्हेल का मृत शरीर भी काफी खतरनाक होता है और यह एक बम विस्फोट की तरह कई लोगों की जान भी ले सकता है. मरने के बाद व्हेल की बॉडी के पास जाना और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. आइए जानते हैं कि मरने के बाद ऐसा क्या हो जाता है कि व्हेल की बॉडी खतरनाक हो जाती है और क्यों इस बॉडी से दूर रहना चाहिए.
क्यों व्हेल की बॉडी है खतरनाक?
जब व्हेल मछलियां मरती हैं तो उनमें से कुछ समुद्र के तट तक बहकर आ जाती हैं. इनमें विस्फोट होने की वजह से ये फट जाती हैं, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मरने के कुछ दिन बाद व्हेल के शरीर के अंग शरीर के अंदर ही डिकम्पोज होने लगते हैं. जिससे गैस बनने लगती है, लेकिन व्हेल की बाहरी परत यानी उसकी चमड़ी काफी मजबूत होती है, जिस वजह से ये जैसें शरीर से गैसें नहीं पाती हैं. ऐसे में जब ये गैस ज्यादा बढ़ जाती है तो चमड़ी को फाड़कर बाहर निकलती हैं, इसलिए हमेशा व्हेल की बॉडी में कट कर दिए जाते हैं ताकि गैस निकलती रहे.
शरीर में लगाए जाते हैं कट
हालांकि, कई बार कट लगाते समय भी व्हेल की बॉडी फट जाती है और उनके शरीर के सभी हिस्से कई मीटर दूरी तक फैल जाते हैं. इसलिए बॉडी को कट करने से पहले भी सावधानी रखनी पड़ती है. जब कई टन वजनी व्हेल का शरीर फटता है तो हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैं. इसलिए अगर कभी आप समुंद्र के किनारे हो और वहां आपको व्हेल की डेडबॉडी दिखे तो संभलकर ही कोई कदम उठाएं.
यह भी पढ़ें - शराब छुड़ाने वाली दवा का हुआ सफल परीक्षण, पढ़िए कैसे काम करती है ये दवाई