हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. आपने डॉक्टर्स, योगा ट्रेनर समेत हर किसी के मुंह से ये बात सुना होगा कि हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा हंसना आपकी जान भी ले सकता है. जी हां, किसी इंसान के ज्यादा हंसने से उसकी जान भी जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे ज्यादा हंसने से किसी की मौत हो सकती है.
हंसना
किसी भी इंसान का खुश रहना बहुत जरूरी होता है. डॉक्टर्स समेत सभी एक्सपर्ट इंसानों को सलाह देते हैं कि इंसान को हंसते रहना और तनाव मुक्त रहना चाहिए. आज के वक्त तनाव को कम करने के लिए इंसान कई तरह की एक्टिविटी में खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुश रहना और हंसना अच्छी बात है. लेकिन ज्यादा हंसना खतरनाक और मौत का कारण बन सकता है.
हंसने पर क्यों होती है मौत
हंसना हर इंसान के लिए अच्छा माना जाता है. जानकारी के मुताबिक लेकिन सभी इंसान के शरीर की संरचना और शरीर की स्थिति अलग-अलग होती है. माना जाता है कि कई बार लगातार ज्यादा देर हंसने के कारण सांस रूकने लगती है, जिससे हार्ट अटैक या सांस अटकने के कारण इंसान की मौत हो जाती है. हालांकि दुनियाभर में हंसने से मरने वालों की संख्या कम है. लेकिन कई बार ये देखने को मिला है कि इंसान लगातार पेट पकड़कर काफी देर तक हंस रहा है, वहीं अचानक सांस रूकने या हार्ट अटैक पड़ने से उसकी मौत हो जाती है.
बता दें कि महाराष्ट्र में 2013 में 22 साल का युवक मंगेश भोगल अपनी दोस्त के साथ ग्रैंड मस्ती नाम की कॉमेडी फिल्म देखने गया था. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भोगल इतनी जोर से हंसने लगा था कि उसे दिल का दौरा पड़ गया था. इसके अलावा भी दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जब इंसान अचानक काफी देर तक हंस रहा था और अचानक उसकी मौत हो जाती है.
हंसना खतरनाक
एक्सपर्ट के मुताबिक इंसान को खुश रहना और हंसना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कई बार जब कोई इंसान बहुत ज्यादा या पेट पकड़कर जोरदार तरीके से हंसता है, जब उसे सांस लेने में भी दिक्कत आती है. उस स्थिति में कमजोर शरीर वाले लोगों को हार्ट अटैक आने या सांस रूकने की समस्या हो सकती है. कई बार ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि इंसान की मौत भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: चाय का हिंदी नाम सुनकर चकरा जाएगा दिमाग, बोलते हुए लड़खड़ा जाएगी जुबान