दुनिया के किसी कोने में आप चले जाएं, वहां आपको एक बात जरूर सुनने को मिलेगी. वो ये कि हर खूबसूरत चीज़ के पीछे एक खतरा छुपा होता है. आज इसी कड़ी में हम आपको भारत की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जो देखने में तो बिल्कुल जन्नत जैसी हैं. लेकिन वहां हर कदम कदम पर मौत है. यानी ये भारत की सबसे खतरनाक जगहों में शुमार हैं. चलिए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां टूरिस्ट जाने से पहले सौ बार सोचते हैं.


पहले नंबर पर है फुग्तल मोनेस्ट्री


जम्मू कश्मीर को धरती पर स्वर्ग की उपाधि हासिल है. हालांकि, ये देखने में जितना खूबसूरत है, प्रकृतिक रूप से उतना ही खतरनाक भी है. यहां ऐसी ऐसी पहाड़ियां हैं, कि एक बार आप चढ़ गए तो उतरने में जान हलक में अटक जाती है. इसी तरह की एक जगह है फुग्तल मोनेस्ट्री. ये लद्दाख में स्थित है. फुग्तल मोनेस्ट्री एक दम चढ़ाई पर है, यहां तक आपको पहुंचने के लिए कम से कम पांच से 6 घंटे का समय लगता है.


द्रास भी कम खतरनाक नहीं है


दूसरी जगह है द्रास. ये भी लद्दाख में स्थित है. यहां आप अपनी कार से भी पहुंच सकते हैं. हालांकि, यहां ठंड इतनी ज्यादा होती है कि रात में अगर रुक गए और सारी व्यवस्थाएं आपके पास नहीं हैं तो अगले दिन कुल्फी बन जाएंगे. दस हजार से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर कभी कभी तापमान माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.


गुरेज घाटी में सोच समझ कर जाएं


तीसरी खतरनाक जगह भी कश्मीर में है. इस जगह को कहते हैं गुरेज घाटी. ऐसे देखा जाए तो ये जगह प्राकृतिक रूप से उतनी ज्यादा खतरनाक नहीं है, जितनी कि इसे इंसानों ने बना दी है. पाकिस्तान की वजह से यहां चप्पे चप्पे पर आपको आर्मी के जवान देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही अगर आप इस इलाके में घूम रहे हैं तो सावधान रहें. क्योंकि यहां कब पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू हो जाए कहा नहीं जा सकता.


ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा चीज़! जानिए इसमें ऐसा क्या है कि इसका एक टुकड़ा 27 लाख में बिका!