वायु प्रदूषण से देश में कितनी मौतें हुईं? सरकार ने दिया ये जवाब
लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ में एक रिपोर्ट छपी थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत के 10 शहरों में हर साल करीब 33 हजार मौतों की वजह वायु प्रदूषण है.
भारत जैसे देश के लिए वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इसकी वजह से इंसानों में सांस संबंधी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. लेकिन क्या वायु प्रदूषण भारत में इंसानों की मौत का कारण भी बन रहा है. चलिए जानते हैं इस पर सरकार का क्या कहना है.
पहले लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ की रिपोर्ट पढ़िए
कुछ हफ्तों पहले लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ में एक रिपोर्ट छपी थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत के 10 शहरों में हर साल करीब 33 हजार मौतों की वजह वायु प्रदूषण है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के क्लीन एयर नॉम्स वर्तमान में प्रत्येक घन मीटर हवा में 15 माइक्रोग्राम के WHO के दिशानिर्देशों से काफी ऊपर हैं. इसके अलावा इस रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया कि लोगों को प्रदूषित हवा के खतरे से बचाने के लिए भारत को कम से कम विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के मुताबिक, अपने क्लीन एयर नॉम्स में बदलाव करने की जरूरत है. हालांकि, भारत सरकार इन आंकणों को सही नहीं मानती.
भारत सरकार ने क्या कहा
लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ में छपी इस रिपोर्ट के अधार पर सरकार से संसद में जब इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो केंद्रीय राज्य मंत्री (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग) किर्ती वर्धन सिंह ने जवाब दिया कि ऐसा कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है जो इन मौतों को सीधे तौर पर वायु प्रदूषण से जोड़ता हो. इस जवाब में कहा गया कि वायु प्रदूषण के अलावा कई और कारण भी हो सकते हैं जो इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं.
जहरीली हवा वाले शहर
भारत के टॉप 10 जहरीली हवा वाले शहरों में पहले नंबर पर अहमदाबाद है. दूसरे नंबर पर बेंगलुरु, तीसरे नंबर पर चेन्नई और चौथे नंबर पर दिल्ली है. इसके बाज ग्रेटर मुंबई का नंबर है. 6वें नंबर पर हैदराबाद है और 7वें पर कोलकाता. जबकि 8वें पर पुणे है और 9वें पर शिमला. वहीं 10वें नंबर पर उत्तर प्रदेश का शहर वाराणसी है.
लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप इन शहरों में रहते हैं और वायु प्रदूषण से बचने के लिए बताए गए उपायों को नहीं अपनाते हैं तो आप गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो कोशिश करें कि जब भी घर से बाहर जाएं मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. वहीं घर के अंदर अगर आप एयर प्यूरिफायर लगा सकते हैं तो ये और भी बेहतर है.
ये भी पढे़ं: इस देश में नागरिकों से वसूला जाता है सबसे कम टैक्स, लिस्ट में भारत के दोस्त का नाम