कोबरा का नहीं...इस बिच्छू का जहर दुनिया में सबसे महंगे कीमत पर बिकता है
इस बिच्छू में क्लोरोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. यह जहर अगर आपके शरीर में चला जाए तो आपको इतना भयानक दर्द होगा कि आप उसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.
अब तक आपने सुना होगा कि दुनिया का सबसे खतरनाक जहर सांपों में पाया जाता है. आपकी यह जानकारी सही भी है. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे महंगा जहर किस जीव में पाया जाता है. दरअसल, दुनिया का सबसे महंगा जहर किसी सांप में नहीं बल्कि एक बिच्छू में पाया जाता है. इस बिच्छू के डंक में पाए जाने वाले जहर के 1 मिलीलीटर की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए होती है. हम आपको इसी डेथस्टॉकर बिच्छू के बारे में बताएंगे.
क्यों इतना महंगा होता है इसका जहर
डेथस्टॉकर बिच्छू का जहर सबसे ज्यादा महंगा इसलिए होता है क्योंकि एक बिच्छू एक बार में सिर्फ 2 मिलीग्राम जहर ही दे सकता है. यानी अगर आपको इस बिच्छू का एक गैलन जहर चाहिए तो कम से कम 26 लाख बिच्छू के डंक से आपको जहर निकालना पड़ेगा. इसके साथ ही इस बिच्छू का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर यह आपको डंक मार दे तो आप असहनीय दर्द का शिकार हो जाते हैं.
कहां पाया जाता है यह बिच्छू
एक खास तरह का बिच्छू पूरी दुनिया में सिर्फ रेगिस्तान के इलाकों में ही पाया जाता है. नॉर्थ अफ्रीका से लेकर मिडिल ईस्ट तक के रेगिस्तान में यह बिच्छू आपको आसानी से मिल जाएगा. यहां तक कि राजस्थान के थार रेगिस्तान में भी यह बिच्छू मिलता है. इस बिच्छू के 1 मिलीलीटर जहर की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए के बराबर है. राजस्थान में कुछ लोग इस बिच्छू का जहर निकालने का काम करते हैं. हालांकि, यह काम इतना ज्यादा रिस्की होता है कि इसके लिए वह मुंह मांगी कीमत वसूलते हैं.
कौन सा जहर पाया जाता है
इस बिच्छू में क्लोरोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. यह जहर अगर आपके शरीर में चला जाए तो आपको इतना भयानक दर्द होगा कि आप उसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. तो सवाल उठता है कि आखिर लोग इस बिच्छू का जहर खरीदते क्यों है. दरअसल, इस बिच्छू के जहर से ब्रेन और स्पाइन की सेल्स में होने वाले कुछ कैंसर को बाइंड करने में मदद मिलती है. यहां तक की इसकी मदद से ट्यूमर के साइज और उसके लोकेशन का पता लगाने में भी मदद मिलती है. इसी बिच्छू का इस्तेमाल करके कुछ वैज्ञानिकों ने मच्छरों के अंदर से मलेरिया को खत्म किया था. इस बिच्छू के जहर से और भी कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं.
ये भी पढ़ें: अच्छी प्राइवेट कंपनी में चाहते हैं नौकरी...ग्रेजुएशन करते हुए जरूर करें ये 3 सर्टिफिकेट कोर्स