देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण (Delhi Pollution) की गिरफ्त में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता हेल्दी मानी जाने वाली सीमा से 100 गुना ज्यादा खराब है. यानी साफ शब्दों में कहें तो देश की राजधानी अब गैस चैंबर बन चुकी है. AQI की बात करें तो ये 500 के पार है. हालांकि, ऐसे में सोशल मीडिया पर दिल्ली की तुलना गाजा से कर के ये पूछा जा रहा है कि इजरायल ने गाजा में करोड़ों टन मिसाइल गिराए, हर तरफ बारूद ही बारूद कर दिया... इसके बाद भी वहां की वायु गुणवत्ता दिल्ली के मुकाबले बेहतर क्यों है. चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्यों है.
गाजा का AQI कितना है
7 अक्टूबर की सुबह हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर के बड़ी गलती कर दी. इजरायल इस हमले से इतना ख़फा हुआ कि उसने पूरे हमास को मिट्टी में मिलानी की कसम खा ली. इसके चलते हुआ ये कि इजरायल का क्रोध मिसाइलों के रूप में पूरे गाजा पर बरसा. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल डिफेंस फोर्स ने अब तक गाजा पट्टी में लगभग 12 हजार जगहों पर हमला किया है. वहां उन्होंने इतने बम बरसाए कि हर तरफ सिर्फ बारूद की ही गंध मिल रही है. हालांकि, इसके बाद भी वहां का AQI दिल्ली से बहुत बेहतर है. गाजा के AQI की बात करें तो इस वक्त वहां अलग-अलग इलाकों में AQI 30 से 80 के बीच है.
दिल्ली से बेहतर कैसे है गाजा की हवा
सोशल मीडिया पर ये सवाल काफी दिनों से उठाया जा रहा है कि क्या पराली मिसाइलों से ज्यादा प्रदूषण फैलाता है. क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण के लिए पराली को पहले नंबर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो गाजा के बेहतर AQI के पीछे एक वैज्ञानिक कारण काम करता है. दरअसल, गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा किए गए हमले से काफी नुकसान हुआ है. पूरा आसमान हमले के दौरान धुएं और धूल के गुबार से भर जाता है, लेकिन ये डस्ट पार्टिकल्स वहां के वातावरण में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते, इसके पीछे कारण है भूमध्य सागर. दरअसल, भूमध्य सागर की वजह से इस इलाके में हवा काफी तेज चलती है और इस वजह से सभी डस्ट पार्टिकल्स बह जाते हैं. यही कारण है कि वहां का AQI दिल्ली से काफी बेहतर है.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भी हैं एक धरती पकड़, 28वीं बार लड़ रहे चुनाव- पीएम बनने का है सपना