(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में तो AQI 500 पार है, जानिए वैसे होना कितना चाहिए? अपने शहर का ऐसे चेक करें
दिल्ली में प्रदूषण के हालात एक बार फिर खराब हो गए हैं. अब दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 500 से भी अधिक हो गया है, जो बताता है कि दिल्ली की हवा काफी ज्यादा खराब है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Air Pollution In Delhi) से दो-तीन राहत मिलने के बाद अब हवा फिर से प्रदूषित हो गई है. दिल्ली के कई क्षेत्रों में तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 से भी ज्यादा हो गया है, जिसका मतलब है कि अभी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी से भी ऊपर है. दरअसल, एक्यूआई के बढ़ने से एक बार प्रदूषण ने दिल्ली के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में सवाल है कि आखिर ये एक्यूआई कैसे तय होता है और कितना एक्यूआई नॉर्मल माना जाता है. तो हम आपको इन सवालों के जवाब देने के साथ ही बताते हैं कि आखिर आप किस तरह से अपने शहर का एक्यूआई चेक कर सकते हैं. इसके आपको अंदाजा लग जाएगा कि दिल्ली के मुकाबले आपके शहर की क्या हालत है...
क्या होता है एक एक्यूआई?
अगर एक्यूआई की बात करें तो यह बताता है कि हवा में कितना प्रदूषण है और हवा में प्रदूषण का कितना स्तर है, यह नंबर्स में काउंट किया जाता है. इसे वायु गुणवत्ता सूचकांक कहा जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्ट में 8 प्रदूषक तत्व को देखा जाता है कि उनकी मात्रा कितनी है. अगर उनकी तय लिमिट से ज्यादा मात्रा होती है, तो समझ जाता है कि वहां की हवा प्रदूषित है. इसमें सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड आदि शामिल हैं. इन सभी की जांच के बाद एक्यूआई निकाला जाता है.
कितना एक्यूआई नॉर्मल माना जाता है?
एक्यूआई का फॉर्मूला ये है कि ये जितना कम होता है, उतना ही सेहत के हिसाब से ठीक है. एक्यूआई का कम होना बताता है कि हवा साफ है और जितना इसका स्तर ज्यादा होता है, ये बताता है कि प्रदूषण काफी ज्यादा है. जैसे अगर एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहे तो इसे अच्छा माना जाएगा और आशा की जाती है कि भारत के हर शहर में ये ही एक्यूआई हो. इसके बाद जैसे जैसे यह बढ़ता जाता है, तो टेंशन ज्यादा हो जाती है. जैसे अगर ये 51 से 100 हो जाए तो भी इसे संतोषजनक माना जाता है. फिर 101 से 200 तक मीडिया, 201 से 300 तक खराब और 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर. अब दिल्ली में यह 500 पार हो गया है, इसका मतलब है कि हालात बहुत ज्यादा खराब हैं.
कैसे चेक कर सकते हैं एक्यूआई?
अब आप अपने शहर का एक्यूआई चेक करके भी समझ सकते हैं कि आखिर आपके शहर के क्या हालात हैं और आप दिल्ली से कितनी बेहतर स्थिति में रह रहे हैं. अपने शहर का एक्यूआई चेक करने के कई तरीके हैं और ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकते हैं. दरअसल, कई ऐसी वेबसाइट हैं, जिस पर एएक्यूआई की जानकारी दी जाती है, जिनमें आप अपनी लोकेशन के आधार पर या फिर शहर, एरिया सेलेक्ट करके इसकी जानकारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अगर सेना के जवान पुल पर मार्च करें तो क्या ब्रिज गिर जाएगा? पढ़िए इसका कारण