साल 2025 का आगाज हो चुका है और इसी के साथ सियासी अखाड़े भी तैयार हो गए हैं. 2025 में पहला सियासी दंगल देश की राजधानी दिल्ली में होगा. इसकी तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक होगी. 


दिल्ली के अलावा ऐसे अन्य राज्य भी हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा इस साल लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं. आज हम आपको बताएंगे कि 2025 में कहां-कहां विधानसभा चुनाव और उपचुनाव होंगे. 


दिल्ली के बाद बिहार की बारी


राजधानी दिल्ली के बाद देश की नजर बिहार पर होगी. भारतीय राजनीति की प्रयोगशाला कहे जाने वाले इस राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. सूत्रों की मानें तो बिहार में दो से तीन चरण में चुनाव संपन्न हो सकते हैं. भले ही बिहार चुनाव में अभी समय हो, लेकिन यहां सियासी दांव चले जाने शुरू हो गए हैं और सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोटर्स को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं. बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में कराए गए थे. यहां 243 सीटों में से 125 सीटें जीतकर एनडीए सत्ता में आया था. 


कई राज्यों में होंगे उपचुनाव


विधानसभा चुनाव के अलावा इस साल कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. इसमें सबसे हॉटसीट उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट है. यह सीट आयोध्या (फैजाबाद) लोकसभा सीट में आती है. जहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतकर सभी को चौंका दिया था. इसके अलावा जम्मू कश्मीर की दो, गुजरात, केरल और तमिलनाडु विधानसभा की एक-एक सीट शामिल है. 


इस लोकसभा सीट पर भी होगा उपचुनाव


पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोसकभा सीट पर भी इस साल उपचुनाव हो सकता है. बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस नेता हाजी नुरुल इस्लाम सांसद थे. हालांकि, 25 सितंबर, 2024 को उनका निधन हो गया, जिस वजह से यह सीट खाली हो गई. ऐसे में इसी साल चुनाव आयोग इस सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर सकता है.  


यह भी पढ़ें: कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का सेलेक्शन, किन योग्यताओं के आधार पर होता है चयन?