Clothe Market Delhi: सस्ते दामों में अच्छी चीजें खरीदना किसको अच्छा नहीं लगता है. महिला हो या पुरुष, लड़का हो या लड़की सभी अच्छे कपड़े पहनना चाहते हैं. सभी चाहते हैं कि उन्हें कहीं से ऐसा बाजार मिल जाए जिसमें किफायती दामों पर सीजनल कपड़े मिल जाएं. सर्दी का मौसम चल रहा है ऐसे में आपको भी जैकेट या बाकी कपड़े खरीदने की जरूरत होगी. अगर आप दिल्ली या इसके आसपास के इलाके में रहने वाले हैं या फिर दिल्ली में कपड़ों की शॉपिंग करने आए हैं तो आज हम आपको ऐसी मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां से आप अपने या अपने किसी प्रिय के लिए सस्ते दाम पर अच्छे कपड़े और जैकेट्स खरीद सकते हैं. इन बाजरों से आप आधे से भी कम दामों पर कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं...


जाफराबाद मार्केट
अगर आप सस्ते में अच्छी जैकेट की तलाश में हैं तो दिल्ली के जाफराबाद मार्केट में आपको होलसेल रेट पर जैकेट्स मिल जाएंगी. दिल्ली से लेकर नोएडा तक के लिए यहां से जैकेट्स की सप्लाई होती है.


कमलानगर मार्केट 
कमलानगर मार्केट दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के बेहद नजदीक है. हर सीजन में कपड़ों की खरीदारी के लिए यहां कॉलेज के लड़के-लड़कियां आते हैं. कमलानगर मार्केट नॉर्थ दिल्ली के लोगों की पसंदीदा मार्केट है. यहां पर 1000, 1500 से लेकर 8000 तक की ब्रांडेड जैकेट और फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं. यहां पर 500 रुपये से सस्ते स्वेटर और जैकेट्स की शुरुआत होती है. 


लक्ष्‍मी नगर मार्केट 
ईस्ट दिल्ली में स्थित लक्ष्मीनगर मार्केट दिल्‍ली-एनसीआर की सबसे चर्चित मार्केट है. यहां पर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ-साथ मेरठ और बुलंदशहर तक से भी लोग खरीदारी करने आते हैं. यहां पर अलग-अलग स्‍टाइल और डिजाइन के कोट कम दाम में मिल जाते हैं. इसके अलावा जैकेट, स्‍वेटर से लेकर सर्दियों के बाकी कपड़ों की कीमत की 200 रुपये से शुरुआत हो जाती है. 


दिल्ली का सबसे फ़ेवरेट मार्केट करोलबाग मार्केट
दिल्ली के करोलबाग मार्केट में आपको ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों में काफी वैरायटी मिल जाएगी. यह दिल्ली के सबसे पुरानी मार्केट्स में से एक है. कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, सैंडल और मेकअप के आइटम्स आपको यहां बेहद अच्छे दाम में मिल जाएंगे.


दिल्ली का होलसेल मार्केट है गांधी नगर मार्केट
गांधीनगर मार्केट को दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है. यहां आपको जींस, स्वेटर, जैकेट और कपड़ों से संबंधित सामान कम दाम में मिल जाएगा. दिल्ली से लेकर यूपी तक के दुकानदार इस बाजार से थोक में कपड़े खरीदने आते हैं और उन्हें खुदरा कीमतों पर बेचते हैं.


यह भी पढ़ें -


Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये 5 चीजें, पहुंच जाएंगे जेल, देना पड़ेगा जुर्माना भी