Delhi Metro Route Colour: आप दिल्ली या उसके आसपास के इलाके में रहते हैं और आपको रोजाना या अकसर दिल्ली आना-जाना होता है, तो आप यह बहुत अच्छे से जानते होंगे कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से यात्रियों के लिए सफर करना कितना आसान हो जाता है. दिल्ली में हर रोज हजारों-लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो का सफर न सिर्फ लोगों को ट्रैफिक से मुक्ति दिलाता है, बल्कि पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ने से बचाता है.
अगर आपको दिल्ली में किसी जगह जाना है, तो सबसे पहले आप उस जगह के सबसे पास वाला मेट्रो स्टेशन देखते हैं. उसके बाद देखते हैं कि वो मेट्रो स्टेशन किस लाइन पर पड़ रहा है. फिर आप उसी कलर की लाइन से मेट्रो पकड़ते हैं. दिल्ली मेट्रो के रूट को कलर कोड दिया गया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया गया? दिल्ली मेट्रो के रूट के नाम रंगों के नाम पर कैसे पड़े हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं.
मेट्रो का हो रहा विस्तारीकरण
दिल्ली मेट्रो की सर्विस अभी तक कुल नौ कलर कोड में बंटी हुई है. इनमें मेट्रो के अलग-अलग रूट के लिए अलग-अलग कलर को चुना गया है. जिसमें येलो, ग्रीन, रेड, पिंक, ब्लू आदि देखने को मिल जाएंगे. दिल्ली मेट्रो में इन रूट के अलावा एक रूट एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का भी है. वहीं, बहुत से रूट्स पर अभी काम चल रहा है.
इन रंगों पर हैं मेट्रो लाइन के नाम
दिल्ली मेट्रो में येलो, पिंक, रेड, ब्लू, ग्रीन, मैजेंटा, वॉयलेट, ग्रे और एक्वा लाइन रूट्स पर मेट्रो चलती है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ऑरेंज कलर कोड है. दिल्ली मेट्रो में सबसे पहले चालू होने वाला रूट रेड लाइन थी. जो शुरआत में दिलशाद गार्डन से रिठाला तक चलती थी. बाद में इसका विस्तार गाजियाबाद तक बढ़ा दिया गया.
रूट्स को क्यों दिया गया कलर कोड?
दरअसल, मेट्रो रूट को रंगों से प्रदर्शित करने की एक वजह तो यह है, ताकि सभी में आसानी से अंतर किया सके. दिल्ली मेट्रो से हर वर्ग का यात्री सफर करता है. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए, इसके रूट को कलर कोड दिया गया है. ताकि जो व्यक्ति पढ़ या लिख भी नहीं सकता, यूज भी रंगो की मदद से रूट को समझने में आसानी हो सके. इस प्रकार यात्रियों के लिए मेट्रो सफर को सरल और सुगम बनाने के लिए ही ऐसा किया गया.
यह भी पढ़ें - चेक के कोने पर खिंची लाइनों से बदल जाती है लेन-देन की शर्त, जानिए इनका मतलब