अपना घर हर इंसान का सपना होता है. नौकरी लगते ही लोग पाई-पाई जोड़ने लगते हैं, ताकि अपना घर खरीद सकें. हालांकि, इन दिनों बड़े शहरों में घरों की कीमत इतनी ज्यादा है कि एक मिडिल क्लास फैमली वाले व्यक्ति को 2 बीएचके खरीदने के लिए सौ बार सोचना होगा.
घर खरीदने के बारे में तो छोड़िए, इन शहरों में किराए पर रहने में भी आम आदमी की सांसें फूल रही हैं. चलिए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं किराए पर सबसे महंगे घर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के किन इलाकों में मिल रहे हैं.
दिल्ली में कहां मिलता है सबसे महंगा घर
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और किराए पर घर ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको मैजिक ब्रिक्स की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार बताएंगे कि किन इलाकों में आपको आपके बजट के अनुसार, 2 बीएचके और 3 बीएचके घर मिल जाएगा. इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 में अगर आपको 2 बीएचके किराए पर लेना है तो आपको इसके लिए 58000 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे.
वहीं अगर आप इस इलाके में 3 बीएचके घर की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें, इसके लिए आपको 1 लाख से ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप दिल्ली में सबसे सस्ती दरों पर किराए के 2BHK और 3BHK की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए आपको लक्ष्मी नगर का रुख करना चाहिए. यहां 2BHK 14,200 में मिल जाएगा. जबकि, 3BHK 23,400 में मिल जाएगा.
नोएडा में सबसे महंगा और सबसे सस्ता घर
अगर आप नोएडा में शिफ्ट होना चाहते हैं और अपने लिए 2BHK या 3BHK घर किराए पर ढूंढ रहे हैं तो आपको अपने बजट के हिसाब से यहां उन इलाकों की लिस्ट मिल जाएगी जहां सबसे महंगे और सबसे सस्ते घर किराए पर उपलब्ध हैं. पहले सबसे महंगे की बात करते हैं. नोएडा में सबसे महंगा 2 बीएचके सेक्टर 107 में है. यहां 2 बीएचके का औसत किराया 31,400 है.
जबकि, इसी इलाके में 3बीएचके का औसत किराया 69,900 है. वहीं सबसे सस्ते 2 बीएचके की बात करें तो ये आपको सेक्टर 151 में मिल जाएगा. यहां 2 बीएचके का औसत किराया 15,400 है. जबकि, इसी इलाके में 3 बीएचके का औसत किराया 17,200 है.
गुरुग्राम में 2BHK और 3BHK की कीमत
अगर आप गुरुग्राम में शिफ्ट होना चाहते हैं और अपने बजट के हिसाब से 2बीएचके और 3बीएचके घर किराए पर ढूंढ रहे हैं तो यहां आपको सबसे महंगे और सबसे सस्ते इलाके के बारे में पता चल जाएगा. गुरुग्राम में सबसे महंगे 2बीएचके घर सेक्टर 65 में मिलते हैं. यहां 2बीएचके का औसत किराया 55,600 है. जबकि, 3बीएचके की बात करें तो सबसे महंगे 3बीएचके गुरुग्राम के सेक्टर 54 में मिलते हैं. यहां 3 बीएचके का औसत किराया 1,29,500 है.
सस्ते 2बीएचके और 3बीएचके की बात करें तो गुरुग्राम में सबसे सस्ते 2बीएचके आपको सोहना रोड पर मिल जाएंगे. यहां 2बीएचके का औसत किराया 24000 है. जबकि, सबसे सस्ते 3बीएचके की बात करें तो वो आपको सेक्टर 56 में मिल जाएगा. यहां 3बीएचके का औसत किराया 42,100 है.
ये भी पढ़ें: 'अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो', भारत से हर रोज गायब होती हैं 345 लड़कियां, आखिर किसकी बन रहीं शिकार