दिल्ली वाले उड़ कर पहुंचेंगे गुरुग्राम, जानिए क्या है E-Air Taxi
अब दिल्ली से गुरुग्राम की यात्रा जाम की भेंट नहीं चढेगी, क्योंकि इन दो शहरों के बीच में एयर टैक्सी शुरू की जाने की प्लानिंग चल रही है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
![दिल्ली वाले उड़ कर पहुंचेंगे गुरुग्राम, जानिए क्या है E-Air Taxi Delhi To Gurugram reach by flying know what is E-Air Taxi दिल्ली वाले उड़ कर पहुंचेंगे गुरुग्राम, जानिए क्या है E-Air Taxi](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/5ce0574fffa2838fa623abab8418d0541699703485759853_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi To Gurugram: बड़े शहरों की सबसे बड़ी समस्या जाम है. मेट्रो सिटीज में मेट्रो के होने से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने में आसानी होती है. वहीं अगर कुछ जरूरी काम हो और पर्सनल व्हीकल से जाना पड़ जाए तो जाम के चक्कर में कई बार आदमी लेट हो जाता है. ऐसे में समय की मांग जाम से निजात दिलाने वाली एक ऐसी सर्विस की है, जिसकी मदद से आदमी बिना जाम में फंसे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए कुछ कंपनियों E-Air टैक्सी चालू करने पर विचार कर रही हैं. इसके लिए 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है. आज की स्टोरी में समझते हैं कि एयर टैक्सी कहां से कहां के बीच चालू की जानी है? इसकी स्पीड क्या होगी और यह कितनी फायदेमंद हो सकती है?
क्या है ई-एयर टैक्सी?
यह हवा में चलने वाली एक ऐसी टैक्सी है, जिसकी मदद से व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रेवल कर सकता है. जिस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. उसके तहत इस टैक्सी में एक साथ चार लोग यात्रा कर सकते हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 150 से 160 किलोमीटर के बीच हो सकती है. इंटग्लोब एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोर्निया की एक फेमस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी आर्चर एविएशन के साथ एक डील साइन की है. जिसके तहत 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग यानी (eVTOL) एयरक्राफ्ट यह कंपनी खरीदेंगे, जो एयर टैक्सी को चालू करने में मदद करेगी.
देश की राजधानी में होगी इसकी शुरुआत
इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले दिल्ली से गुरूग्राम के बीच में शुरू किया जाना है. दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर यह एयर टैक्सी की मदद से 60 से 90 मिनट के अंदर संपन्न हो पाएगा. यह योजना 2026 तक शुरू हो जाएगी. कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ लोगों को जान से छुटकारा दिलाने की कोशिश में है. कंपनी का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी को बैक टू बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि काफी कम अंतराल में अधिक से अधिक यात्रा पूरी हो सके.
ये भी पढ़ें: मुंबई की इस मेट्रो में होता है पैसेंजर्स का बीमा, दिल्ली मेट्रो में इंश्योरेंस का क्या है नियम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)