खूब बढ़ रही है इस देश के पुरुषों के स्पर्म की डिमांड, जानें क्या है असली कारण
पिछले कुछ सालों में खास देश में पुरुषों के स्पर्म की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सा देश है और इसका कारण क्या है.
पिछले कुछ सालों में स्पर्म डोनर्स की डिमांड काफी बढ़ी है. वहीं कुछ खास देशों में स्पर्म डोनर एक तरह का पेशा बनकर सामने आया है. दुनियाभर में इनकी मांग भी बढ़ती जा रही है. खासकर यूके के स्पर्म डोनर्स की. यूके के स्पर्म डोनर्स का स्पर्म दुनियाभर में भेजा जा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर यूके के स्पर्म की ही मांग दुनियाभर में क्यों बढ़ती जा रही है? चलिए जानते हैं.
यूके से दुनियाभर में भेजे जा रहे शुक्राणु, लेकिन क्यों?
यूके में नियम है कि कोई भी क्लिनिक किसी एक स्पर्म डोनर से 10 परिवारों के लिए ही शुक्राणु दिलवा सकता है. हालांकि यूके से किसी स्पर्म डोनर का स्पर्म विदेशों में भेजे जाने पर कोई पाबंदी नहीं है. यही वजह है कि यूके के स्पर्म की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है.
क्यों बढ़ रही स्पर्म की डिमांड?
फर्टिलिटी के मुद्दे
ब्रिटेन में प्रजनन स्वास्थ्य की समस्याएं एक प्रमुख कारण हैं. देश में कई लोग, विशेषकर महिलाएं और समलैंगिक जोड़े, गर्भधारण में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. प्रजनन उपचार की बढ़ती मांग ने स्पर्म डोनेशन की आवश्यकता को बढ़ा दिया है. इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) और अन्य असिस्टेड रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजीज (ART) का उपयोग बढ़ने के साथ, स्पर्म बैंकों पर निर्भरता बढ़ गई है.
परिवार नियोजन के बदलते ट्रेंड्स
समाज में परिवार नियोजन के ट्रेंड्स में भी बदलाव हुआ है. आज के समय में कई लोग विवाह और पारंपरिक पारिवारिक जीवन को छोड़कर करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. जिसके वो बाद में परिवार बनाने का निर्णय लेते हैं और इसके बाद परिवार नियोजन न होने पर स्पर्म बैंकों का सहारा लेते हैं. इसके साथ ही, एकल महिलाएं और समलैंगिक जोड़े भी स्पर्म डोनेशन की सेवाओं की ओर रुख कर रहे हैं, जो पारंपरिक प्रजनन तरीकों के विकल्प के रूप में काम आता है.
स्पर्म बैंकिंग की सुविधा
ब्रिटेन में स्पर्म बैंकिंग की सुविधा और पहुंच में वृद्धि ने भी डिमांड को बढ़ाया है. स्पर्म बैंकों ने अपनी सेवाओं का विस्तार किया है और अब वे अधिक सुलभ और प्रभावी हैं. इसने स्पर्म डोनेशन को ज्यादा आकर्षक और सुविधाजनक बना दिया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस विकल्प का उपयोग कर रहे हैं.
सामाजिक और कानूनी परिवर्तन
ब्रिटेन में कानूनी और सामाजिक परिवर्तन भी इस डिमांड में योगदान दे रहे हैं. समलैंगिक शादियों की स्वीकृति ने ऐसे जोड़ों के लिए स्पर्म डोनेशन को एक वैध और स्वीकार्य विकल्प बना दिया है. इसके अतिरिक्त, समाज में परिवार के अलग-अलग स्वरूपों को एक्सेप्ट किए जाने से ज्यादा से ज्यादा लोग स्पर्म डोनेशन की ओर बढ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सबसे पहले किसे मिली थी इमरजेंसी लगाने की जानकारी? जानें कैसे पारित हुए थे आदेश