आप कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति आपके पास आए और आपके पास रखा हुआ सारा पैसा और गहने आपसे मांग ले तब आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि आप किसी अंजान व्यक्ति को अपना कोई सामान नहीं देंगे, लेकिन क्या हो जब ये भी संभव हो कि बिना किसी लड़ाई झगड़े के ही आप आसानी से सामने वाले व्यक्ति को अपना सारा सामान सौंप दें?


हाल ही में बांग्लादेश में इन दिनों ठगों ने एक नए तरीके से ठगी करना शुरु कर दिया है. जिसमें वो किसी व्यक्ति से पता पूछने या फिर दूसरे बहाने से जाते हैं और उससे सारे जेवर और पैसे ले लेते हैं. खास बात ये है कि वो व्यक्ति उसे अपना सारा सामान सौंप भी देता है. दरअसल ये ठगों का नहीं बल्कि एक दवा का कमाल है. जिसे शैतानी सांस भी कहा जाता है.


ठगी का नया तरीका


पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में एक दवा के जरिए ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें दवा किसी सामान जैसे पेपर या किसी वस्तु पर लगाकर वहां से गुजर रहे लोगों से पता पूछने के बहाने उनकी नाक तक ले जाई जाती है. जिसे सुंघने के कुछ सेंकड में ही वो व्यक्ति बेसुध हो जाता है. इसके बाद उस व्यक्ति से गहने और उसके पास रखा सभी सामान मांग लिया जाता है. हैरान करने वाली बात ये है कि वो व्यक्ति सबकुछ जानते हुए भी अपना सारा कीमती सामान ठगों के हवाले कर देता है और जबतक उसे होश आता है तब तक सारा खेल खत्म हो चुका होता है.


क्या है डेविल्थ ब्रीथ?


बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेविल्थ ब्रीथ दोनों रुपों में मिलता है. पहला पाउडर और दूसरा लिक्विड. जिसे स्कोपोलामाइन भी कहा जाता है. आपराधिक मंशा रखने वाले लोग इस दवा को कागज, कपड़ा, हाथ या मोबाइल की स्क्रीन पर लगाकर भी इसकी खुशबू से कुछ देर के लिए किसी के भी दिमाग को काबू में कर सकते हैं. इसके द्वारा की जाने वाली ठगी के केस सुनकर बांग्लादेश की पुलिस भी कुछ समझ नहीं पाई थी, हालांकि कोर्ट के आदेश पर हुई सीआईडी जांच में इस दवा का खुलासा हुआ था.


यह भी पढ़ें: जब अमीरों के कपड़े धोने और दांत साफ करने के लिए किया जाता था पेशाब का इस्तेमाल, सरकार भी वसूला करती थी कर