Rain of Diamonds: आसमान से कुछ बरसने की बात की जाए तो ज्यादातर लोग यही कहेंगे कि उन्होंने आसमान से पानी की बूंदे और ओले ही बरसते देखें हैं. लेकिन ब्रह्मांड में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां हीरों की बरसात होती है. जी हां, चौंकिए मत! क्योंकि ऐसा सच में होता है. हमारे सौरमंडल (Solar System) में आठ ग्रह हैं, लेकिन हम सभी ग्रहों के बारे में उतना अच्छे से नहीं जानते हैं. हम जिन ग्रहों के बारे में ज्यादा जानते हैं वो मंगल, बृहस्पति, शनि, बुध और शुक्र ग्रह हैं. वहीं कुछ ऐसे ग्रह भी हैं जिनके बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. ये ग्रह बाकी के ग्रहों से काफी अलग और खास हैं. इन ग्रहों का मौसम भी बाकी ग्रहों से काफी अलग है. 


हम जिन ग्रहों के बारे में बात कर रहे हैं, वो नेपच्यून और यूरेनस ग्रह हैं. नेपच्यून पृथ्वी से करीब 15 गुना बड़ा है और यूरेनस पृथ्वी से करीब 17 गुना बड़ा है. एक हैरानी वाली यह है कि यहां बारिश भी हीरों की होती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इन ग्रहों के अंदरूनी हिस्सों में वातावरणीय दबाव काफी ज्यादा है. 


क्यों होती है हीरों की बारिश
इन ग्रहों पर हीरों की बारिश होने के पीछे की वजह काफी चौकाने वाली है. यूरेनस और नेपच्यून ग्रह पर मीथेन गैस की अधिकता है. मीथेन में हाइड्रोजन और कार्बन होते हैं, इसका रासायनिक सूत्र CH₄ होता है. जिस तरह से हमारी पृथ्वी पर वायुमंडलीय दबाव के कारण पानी भाप बनकर उड़ जाता है और फिर बारिश का रूप लेकर धरती पर बरसता है. उसी प्रकार नेपच्यून और यूरेनस ग्रहों पर भी जब मीथेन पर दबाव बनता है तो हाइड्रोजन और कार्बन के बॉन्ड टूट जाते हैं. जिसके बाद कार्बन हीरे में तब्दील हो जाते हैं और फिर इनकी बारिश होती है. ये ग्रह धरती से सबसे ज्यादा दूर हैं. यहां पर तापमान भी शून्य से लगभग 200 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहता है. 


चलती हैं सुपरसोनिक हवाएं
यहां मीथेन गैस बर्फ की तरह जमी रहती हैं और जब हवा चलती है तो बादलों की तरह उड़ती है. इन ग्रहों की सतह पूरी तरह से समतल है और हवाएं सुपरसोनिक गति यानी 1500 मील/घंटे की रफ्तार से चलती हैं. यहां के वातावरण में संघनित कार्बन की अधिकता है जिसके कारण यहां हीरों की बरसात होती है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि यहां के हीरे किसी को नहीं मिल सकते हैं, क्योंकि यहां बहुत ही ज्यादा ठंड पड़ती है जिससे बच पाना मुश्किल है और उससे भी ज्यादा मुश्किल है यहां पहुंचना.


यह भी पढ़ें - ब्लेड का आविष्कार तो बहुत बाद में हुआ, जानिये उससे पहले कैसे की जाती थी शेविंग?