Uganda Dictator: आज से सैकड़ों साल पहले दुनियाभर में कई ऐसे शासक रहे, जो काफी क्रूर थे. इनका नाम दुनिया के तमाम बड़े तानाशाहों में गिना जाता है. हिटलर जैसे तानाशाह की कहानियां तो हर किसी ने सुनी हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तानाशाह की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे युगांडा का कसाई कहा जाता था. इतना ही नहीं इस तानाशाह को शवों के साथ रहना भी काफी पसंद था. ये भी कहा जाता है कि उसे इंसानों का मांस खाना भी पसंद था. उसके शासनकाल के दौरान लाखों लोगों की हत्या होने का भी दावा किया जाता है.


किसी राक्षस की तरह दिखता था अमीन
दरअसल हम यहां बात युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन की बात कर रहे हैं. जिसने 1972 में युगांडा में रहने वाले हजारों एशिया के लोगों को देश से बाहर निकलने का आदेश दे दिया था. ईदी अमीन का वजन 130 किलो से भी ज्यादा था और कद 6 फीट चार इंच था. वो जब किसी के सामने खड़ा होता था तो उसकी हालत खराब हो जाती थी, यानी वो एक जीता जागता दानव लगता था. ईदी अमीन इतना क्रूर था कि लोग उसके नाम से ही घबराते थे. 


शवों के साथ करता था बर्बरता
ईदी अमीन के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने अपनी किताबों में जो खुलासे किए, उनसे पूरी दुनिया सन्न रह गई. दुनिया को तब पता चला कि ये तानाशाह कितना क्रूर था. दुश्मनों को मारने के बाद तानाशाह उनके शवों के साथ भी बर्बरता करता था. इतना ही नहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि वो शवों के साथ एकांत में रहना पसंद करता था. जिससे उसे सुकून मिलता था. इसके अलावा वो शवों को खाने और उनके खून पीने का भी शौक रखता था. अमीन ने एक डॉक्टर से कहा था कि इंसानों का गोश्त तेंदुए के गोश्त से ज्यादा अच्छा होता है. 


इसके अलावा ईदी अमीन से जुड़े हुए कुछ लोगों ने ये भी खुलासा किया था कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमियों का गला काट दिया था. इसके बाद उसने उनका सिर फ्रिज में रखा हुआ था. इसी तरह से अपने दुश्मनों के साथ वो क्रूरता के साथ पेश आता था और उनके शरीर के टुकड़े कर देता था.



ये भी पढ़ें: लैपटॉप और मोबाइल से निकलने वाली नीली रोशनी का इलाज है चश्मा? जानें क्या कहता है साइंस