North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह के अजीबों-गरीब को सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाता है. अपने अजीबों गरीब कानूनों को लेकर ही किम जोंग उन अक्सर दुनियाभर में चर्चा का विषय बने रहते हैं. जहां, उत्तर कोरिया के तानाशाह ने देश में लोगों के हेयर स्टाइल रखने से लेकर कपड़े पहनने तक के लिए नियम निर्धारित किए हुए हैं. वहीं, उनकी खुद की बेटी अपने लाइफस्टाइल के चलते आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है.


लोगों में बढ़ रहा गुस्सा


जिस तानाशाह के सामने किसी की भी बोलती बंद हो जाए, इन दिनों उसकी बोलती खुद उसकी 10 साल की बेटी की वजह से बंद है. दरअसल, इन दिनों किम जोंग उन की बेटी किम जु ऐ, अपनी लाइफस्टाइल को लेकर काफी चर्चा में है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेडियो फ्री एशिया (RFA) से यह सब बातें कुछ उत्तर कोरियाई लोगों ने कही हैं कि वहां के लोगों को  किम जु ऐ पसंद नहीं है. RFA से कही गई बातों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के लोगों के पास अच्छे से खाने के लिए कुछ नहीं है. वहीं, तानाशाह की बेटी बेहद महंगे कपड़े पहन रही है और जमकर पैसे खर्च कर रही है. यह सब देख नॉर्थ कोरिया के नागरिकों में तानाशाह के खिलाफ गुस्सा पैदा हो रहा है.


जीती है ऐसी लाइफ


किम जु ऐ अभी सिर्फ 10 साल की है. लेकिन उसकी लाइफस्टाइल देखकर किसी को भी जलन हो सकती है. वह काफी महंगे और फैंसी कपड़े पहनती है. जिस देश में तानाशाह ने लोगों के हेयरस्टाइल रखने को लेकर भी नियम बनाया हुआ है, वहीं उसकी बेटी मन मर्जी के फैशन ट्राई करती है. यही नहीं, वह घुड़सवारी, स्कीइंग और तैराकी जैसी सुविधाओं का लुफ्त उठा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस तरह के कपड़ों के पहनने पर नॉर्थ कोरिया में सजा दी जाती है, वह उन्हे भी बड़े आराम से पहन रही है. रेडियो फ्री एशिया पर कई नॉर्थ कोरियन लोगों ने बताया कि यह सब देखकर लोगों में तानाशाह के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है.


लोगों को नहीं है पसंद किम जु ऐ


तानाशाह की बेटी की ऐसी लाइफस्टाइल देख, अब लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है..रेडियो फ्री एशिया (RFA) पर अपनी पहचान छिपाकर एक नॉर्थ कोरियन ने कहा कि हमारी यानी आम लोगों की जिंदगी बड़ी मुश्किल से कट रही है. लेकिन तानाशाह को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उसकी बेटी आराम से खा रही है और मजे से रह रही है. नवंबर के बाद से कई मौकों पर किम जोंग की बेटी उनके साथ दिख चुकी है. बताया जा रहा है कि वह देश की अगली शासक हो सकती है. ऐसे में लोगों के मन में अभी से उसके लिए नफरत पैदा होना अच्छे संकेत नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें - 1 अप्रैल को ही क्यों होता है 'अप्रैल फूल डे'? क्या है इस दिन मूर्ख बनाने की कहानी