Difference between the AD and BC: बचपन में जब किताबों में किसी पुरानी घटना के बारे में पड़ते थे, तो उसमें साल के साथ ईस्वी और ईसा पूर्व जुड़ा रहता था. तब इसको जानने की बहुत तेज जिज्ञासा रहती थी. हालांकि, आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हे इनके बीच का अंतर मालूम नहीं है. लेकिन, आज इस आर्टिकल से माध्यम से हम आपके दिमाग में इन दोनों को इस तरह छाप देंगे कि इसके बाद आप जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे.


आज के समय में वर्षों की गिनती ईसा मसीह के जन्म के आधार पर की जाती है. यदि कोई घटना वर्ष 2019 में घटती है, तो इसका मतलब है कि यह घटना ईसा मसीह के जन्म के 2019 साल बाद हुई है. AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से होता है, जबकि BC या BCE का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से होता है. AD की फुल फॉर्म Anno Domini है और BC की फुल फॉर्म Before Christ है. 


ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC)


कहीं-कहीं तिथियों के पहले AD और हिंदी में ई. लिखा रहता है. AD में एनो डोमिनि (Anno Domini), जो कि दो लैटिन शब्दों से मिलकर बना है. AD का मतलब 'ईसा के जन्म के वर्ष' से होता है. इसका इस्तेमाल जूलियन और ग्रेगेरीयन कैलेंडर में साल को संख्यात्मक रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है. A.D. ईसा मसीह के जन्म के बाद के कैलेंडर युग के लिए होता है. ईसा मसीह के जन्म वाले साल को 1 AD और उससे 1 साल पहले को 1 BC के रूप में स्वीकार किया गया है. यह कैलेंडर सिस्टम 525 AD में तैयार किया गया था.


ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC ) में अंतर


कहीं-कहीं AD को CE (Common Era) के नाम से भी जाना जाता है. इसी प्रकार BC का एक अन्य नाम BCE (Before Common Era) है. इसलिए अगर कहीं ये CE या BCE लिखा हो तब भी इनमें कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है.


लिखने का तरीका


AD में किसी भी तिथि को 'AD 2019' लिखा जायेगा है, जबकि BC को लिखने के लिए तिथि के बाद में BC लिखा जाता है. जैसे '356BC'. ध्यान रखें कि CE or AD में वर्ष कालानुक्रमिक क्रम (chronological order) में गिने जाते हैं. यानी साल 500 ईस्वी के बाद 501 ईस्वी आता है. लेकिन BC या BCE में इसका उल्टा होता है. इसमें  301 BC के बाद 300 BC आता है.


उदाहरण के लिए सिकंदर का जन्म 356 ई.पू. (356 BC) में हुआ था. यानी ईसा मसीह के जन्म से 356 वर्ष पहले. जबकि, उसकी मृत्यु 323 ई. पू. (323 BC) में हुई. 


यह भी पढ़ें - पानी में तो बर्फ का टुकड़ा तैरता है... फिर शराब में जाते ही ये डूब क्यों जाता है?