शर्ट और बुशर्ट दोनों एक नहीं है... जानिए इन दोनों में क्या अंतर है और पहचानें आपने क्या पहना है?
लोग समझते हैं शर्ट और बुशर्ट दोनों एक ही चीज हैं. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप भी गलत हैं. दरअसल, ये दोनों ही अलग-अलग होती हैं. आइए समझते हैं दोनों में क्या अंतर होता है.
Shirt And Bushirt: शर्ट सभी पहनते हैं. यहां तक कि आजकल तो बहुत-सी महिलाएं भी शर्ट पहनती हैं. हालांकि, अब अलग से लेडीज शर्ट आने लगी हैं. लेकिन, पुरुषों का मुख्य पहनावा आज भी शर्ट पैंट ही है. आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग तो शर्ट को शर्ट ही बोलते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे बुशर्ट भी कहते हैं. हमें लगता है शर्ट और बुशर्ट, दोनों एक ही बात है. लेकिन, ऐसा नहीं है. बुशर्ट और शर्ट में काफी अंतर होता है.
4 पॉकेट और देखने में आकर्षक नहीं
बुशर्ट या बुश शर्ट लंबी और ढीली सूती शर्ट जैसी होती है, जिसमें बीच में बेल्ट भी होती है. आमतौर पर बुश शर्ट में चार और कभी-कभी 5 पॉकेट होती हैं. इसमें दो पॉकेट ऊपर के हिस्से पर और 2 पॉकेट नीचे के हिस्से पर होती हैं. बुश शर्ट देखने में एक जैकेट जैसी दिखती है. कभी-कभी बुश शर्ट ऊनी से भी बनाई जाती है. बुश शर्ट बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री से ही इसके चारों ओर बेल्ट लगाई जाती है और इसमें पूरी आस्तीनें होती हैं. बुश शर्ट ज्यादातर डार्क ग्रे, खाकी या फिर किसी और गहरे रंग की होती हैं.
कई काम हो जाते थे आसान
बाकी शर्टों के मुकाबले यह रंग या डिजाइन में ज्यादा आकर्षक नहीं होती है. इसलिए इसे बुश शर्ट के नाम से जाना जाता है. इसे सफारी जैकेट के नाम से भी जाना जाता है. बुश शर्ट ढीली होती है, इसलिए भारी काम या यात्रा के दौरान इसे पहनना बहुत आरामदायक होता है. आमतौर पर इसे झाड़ियों, या ग्रामीण क्षेत्रों में पहना जाता था. क्योंकि, वहां जंगल और झाड़ियों का काम होता था. शिकारी भी इसे ही पहनते थे. इसमें लगी एक्स्ट्रा पॉकेट औजार रखने और कई अन्य तरह के कामों में इस्तेमाल में लाई जा सकती थी.
समय के साथ हो गई आउटडेटेड
समय बीतने के साथ बुश शर्ट फैशन से बाहर हो गई और कैजुअल वियर अधिक लोकप्रिय हो गए. इसकी जगह आजकल ज्यादा पहनी जाने वाली सामान्य शर्ट ने ले ली. हालांकि, हाल के वर्षों में बुश शर्ट में दिलचस्पी फिर से बढ़ी है, कई लोगों ने उनकी व्यावहारिकता और स्टाइलिश रेट्रो लुक की सराहना की है.
आजकल पहनी जाती है शर्ट
आजकल जो सबसे ज्यादा चलन में है और जिसे आप और हम पहनते हैं उसे शर्ट कहते हैं. यह कई तरह के फैब्रिक से बनती हैं. इसमें अलग-अलग तरह के डिजाइन होते हैं. इसमें एक पॉकेट होती है और यह लंबाई में ज्यादा लंबी नहीं होती है. हालांकि, कुछ शर्ट ज्यादा लंबाई वाली भी होती हैं. ये फुल और हाफ स्लीव, दोनों में उपलब्ध होती हैं. बुशर्ट के मुकाबले शॉर्ट थोड़ी फैशनेबल होती है.
यह भी पढ़ें - शरीर में है एक ऐसा अंग, जो कभी नहीं जलता! चिता की आग में भी नहीं, क्या है इसका कारण?