Sunglasses और Goggles एक नहीं, दोनों में है अंतर... जानिए कौन-सा कहां होता है इस्तेमाल
सनग्लासेज और गॉगल्स... आपने ये दोनों शब्द जरूर सुने होंगे. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इन दोनों के बीच का अंतर मालूम नहीं है. हम नीचे दोनों का काम और इन्हे कान पहनना है, यह सब बताया है.
Sunglasses And Goggles: कुल दिखने बात हो या फिर धूल, मिट्टी और धूप से आंखों की सुरक्षा, इसके लिए लोग चश्में का इस्तेमाल करते हैं. आपने भी कभी न कभी Sunglasses और Goggles का इस्तेमाल किया होगा. इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग स्थितियों में किया जाता है. हालांकि, बहुत सारे लोगों से अगर इन दोनों के बीच अंतर पूछ लिया जाए, तो वो दुविधा में पड़ जायेंगे. क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं? अगर 'हां', तो इससे पहले की कोई आपसे ये पीछे और आपको सबसे सामने दुविधा में आ जाएं, इस खबर को पढ़कर इनके बीच का अंतर जान लें.
Sunglasses क्या होते हैं?
Sunglasses को कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है. ये सूरज से निकलने वाली खतरनाक अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से हमारी आंखों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. साथ ही यह धूल-मिट्टी से भी आंखों को बचाते हैं. सनग्लासेज आकर्षक लुक वाले होते हैं. इनके लेंस अलग-अलग रंग में देखने को मिलते हैं. कुछ Sunglasses को खासतौर पर UV रेज से प्रोटेक्शन के लिए डिजाइन किया जाता है. ऐसे में, इनका इस्तेमाल अधिकांश तेज धूप में किया जाता है. कुछ सनग्लासेज Polarised और Non-Polarised होते हैं. यानी सूरज की किरणें इनके लेंस से टकराकर रिफ्लेक्ट हो जाती हैं.
Goggles क्या होते हैं?
Sunglasses की तुलना में Goggles आंखों को अधिक सुरक्षा देते हैं. ये आंखों पर पूरी तरह से फिट होकर उन्हें कवर कर लेते हैं, जिससे बाहरी चीजों से आंखों को नुकसान पहुंचने की संभावना कम हो जाती है. इसका पेटेंट साल 1916 में C.P. Troppman ने कराया गया था. Goggles का इस्तेमाल खासतौर पर प्रयोगशाला में आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जाता है. स्वीमिंग के दौरान भी इनका इस्तेमाल होता है. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी इनका इस्तेमाल किया जाता है.
अन्य अंतर
- Sunglasses तेज रोशनी और धूप से, जबकि Goggles पानी, धूल, बर्फ व अन्य चीजों से आंखों आंखों को बचाते हैं.
- Sunglasses वजन में हल्के होते हैं, जबकि Goggles का वजन इनसे अधिक होता है.
- Sunglasses सिर्फ आंखों को सुरक्षा देते हैं. लेकिन कुछ Goggles मुंह के ज्यादातर हिस्से को भी सुरक्षा देने वाले होते हैं.
- Sunglasses को पहनना बेहद आसान है. Goggles को एक स्ट्रैप की मदद से पहना जाता है.
- Sunglasses एक तरह के Casual Wear होते हैं, जबकि Goggles Sports Gear हैं.
यह भी पढ़ें - सूरज के चारो तरफ गोला कब और क्यों बनता है और इसे सोलर हालो क्यों कहा जाता है?