महिलाओं और पुरुषों के शरीर में कई चीजें अलग-अलग होता हैं. यही अंतर उन्हें एक दूसरे से भिन्न बनाते हैं. ज्यादातर लोगों से अगर आप महिला और पुरुष के बीच अंतर पूछेंगे तो वो आपको रूप और शारीरिक बनावट का उदाहरण देंगे. लेकिन महिला और पुरुष में कई और अंतर होते हैं जो दोनों को एक दूसरे अलग बनाते हैं.


शरीर के अंदर के अंतर


महिला और पुरुष में प्रजनन अंगों का अंतर होता है. महिलाओं के प्रजनन अंग में जहां, अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब्स, गर्भाशय, और योनि होती है. वहीं पुरुषों के प्रजनन अंग की बात करें तो उनमें अंडकोष, वास डिफेरेंस, वीर्याशय, प्रोस्टेट ग्लैंड, और लिंग होता है. महिलाओं के गर्भाशय यानी ओवरी में जहां अंडों का निर्माण होता है, वहीं पुरुषों के वीर्याशय में स्पर्म का उत्पादन होता है.


ये अंतर भी होते हैं


महिलाएं जहां मुख्य रूप से एस्ट्रोजन और प्रोगेस्टेरोन उत्पन्न करती हैं, जो मासिक चक्र को नियंत्रित करते हैं और प्रजनन कार्यों को बढ़ावा देते हैं. वहीं पुरुष मुख्य रूप से टेस्टोस्टेरोन उत्पन्न करते हैं, जो शुक्राणु उत्पादन करता है. इसके अलावा महिलाओं में दो एक्स क्रोमोसोम (XX) होते हैं. जबकि, पुरुषों में एक एक्स और एक वाई क्रोमोसोम (XY) होते हैं.


जिंदगी का भी फर्क है


जर्मन न्यूज वेबसाइट डीडब्लू पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जीती हैं. साल 2022 में जर्मनी में पुरुषों का औसत जीवन काल 78 वर्ष था, जबकि, महिलाओं का जीवन काल 82 वर्ष था. वहीं अमेरिका में 2021 में जो रिसर्च की गई उसके अनुसार, वहां 2021 में पुरुषों का औसत जीवन काल 73 वर्ष था. जबकि महिलाओं का जीवन काल 79 वर्ष था.


शारीरिक बनावट में अंतर


पुरुष की शारीरिक बनावट महिलाओं के मुकाबले ज्यादा मजबूत होती है. पुरुषों के कंधे महिलाओं के मुकाबले ज्यादा चौड़े होते हैं. हालांकि, कूल्हों और जांघों की मोटाई महिलाओं की पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होती है. वहीं पुरुषों के चेहरे पर और शरीर पर ज्यादा बाल होते हैं. जबकि, महिलाओं के शरीर पर और चेहरे पर या तो बाल ना के बराबर होते हैं या फिर रोएं की तरह एक दम हल्के होते हैं जो आसानी से दिखाई नहीं देते. लेकिन, जिन महिलाओं को हॉर्मोन संबंधी दिक्कतें होती हैं, उनके चेहरे पर थोड़े मोटे बाल होते हैं.


ये भी पढ़ें: शहीदों को अंतिम संस्कार के दौरान क्यों दिया जाता है गन सैल्यूट? ऐसे शुरू हुई ये परंपरा