शादी दो लोगों की जिंदगी की नई शुरुआत मानी जाती है, जो रस्मों-रिवाजों से शुरू होती है. हालांकि दुनियाभर में शादी को लेकर एक ही तरह की रस्में नहीं होतीं, बल्कि हर जगह शादी की अलग-अलग रस्में होती हैं. दुनियाभर में शादी की अलग-अलग रस्में निभआई जाती हैं. भारत में ही हर समाज और हर कदम पर शादी की रस्में बदल जाती हैं. ऐसे में क्या आप एक ऐसी शादी के बारे में जानते हैं जहां दुल्हे के सिर में तेल लगाकर उसके कपड़े ही फाड़ दिए जाते हैं. सुनकर हुई न हैरानी? चलिए आज शादी की इस विचित्र रस्म को जानते हैं.


यहां फाड़ दिए जाते हैं दुल्हे के कपड़े


दरअसल हम सिंधी समाज में की जाने वाली शादी की बात कर रहे हैं. सिंधी समुदाय में दुल्हे के घरसांथ प्रथानाम की एक मजेदार रस्म होती है, जिसमें रस्म दुल्हे को उसके भाई और दोस्त दुल्हे के सिर में तेल लगाकर मालिश करते हैं. फिर दुल्हे के दाहिने पैर में जूता पहनाकर, जमीन पर रखे मिट्टी के एक मटके को फोड़ने के लिए कहा जाता है. जब दुल्हा ये कर देता है तो सभी मिलकर दुल्हे के कपड़े फाड़ देते हैं. दरअसल ये हंसी-ठिठोली से जुड़ी रस्म है, जिसमें दुल्हे के साथ उसके आसपास के लोग मिलकर मस्ती करते हैं.


दीपिका और रणवीर ने भी निभाई थी ये रस्म


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी सिंधी और कोंकणी दोनों ही रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे. इस दौरान दोनों ने सिंधी रस्म और रिवाज निभाए थे. दीपिका कोंकणी ब्राह्मण परिवार से हैं जबकि रणवीर सिंह सिंधी समुदाय से आते हैं. ऐसे में शादी के लिए दोनों परिवारों ने तय किया था कि शादी की रस्में दोनों ही तरीकों यानी सिंधी और कोंकणी तरीके से पूरी होंगी. फिर दोनों की शादी में हुआ भी कुछ ऐसा ही. रणवीर ने भी सिंधी समाज कीसांथ प्रथारस्म को निभाया था. जिसमें रणवीर के कपड़े भी फाड़े गए थे और उन्हें तेल भी लगाया गया था. इस रस्म को सिंधी समाज में होने वाली ज्यादातर शादियों में देखा जा सकता है.                                                                                 


यह भी पढ़ें: कभी कानपुर और गोरखपुर की गलियों में क्रिकेट खेलता था यह बच्चा, अब बन गया ब्रिटेन का सांसद