आज के वक्त अधिकांश फ्लाइट से सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि फ्लाइट से लंबी दूरी का सफर सिर्फ चंद घंटों में ही पूरा हो जाता है. आज के वक्त अधिकांश बड़े शहरों में एयरपोर्ट मौजूद हैं, जहां से यात्री सीधी फ्लाइट ले सकते हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से 150 जगहों के लिए सीधी उड़ान हैं. यानी इस एयरपोर्ट से 150 जगहों तक सीधी फ्लाइट है.
इस एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट
बता दें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग के लिए नई फ्लाइट शुरू हुई है. इस फ्लाइट के लैंड होते ही यह भारतीय एयरपोर्ट देश का इकलौता ऐसा एयरपोर्ट बन गया है, जो देश-विदेश के 150 डेस्टिनेशन को कनेक्ट करता है. जी हां, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब 150 जगहों को कनेक्ट करता है.
वैश्विक स्तक पर बड़ी उपलब्धि
दिल्ली से बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू होने के साथ आईजीआई एयरपोर्ट ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. वैश्विक स्तर पर भी दिल्ली का एयरपोर्ट एविएशन हब में अपनी मजबूत उपस्थिति भी दर्ज कराता है. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट भारत आने के लिए पैसेंजर्स का पसंदीदा गेट वे भी बन गया है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के यात्री दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए ट्रैवल करना पसंद करते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के मुताबिक बीते रविवार को थाई एयर एशिया एक्स एयरलाइंस ने दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच डायरेक्ट फ्लाइट लांच की है, जो आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ने वाला 150वां डेस्टिनेशन है. वहीं एयरलाइंस दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग के बीच दो फ्लाइट ऑपरेट करेगी. वहीं जनवरी 2025 में इस फ्रिक्वेंसी को दो से बढ़ाकर चार फ्लाइट करने की भी योजना है.
आईजीआई एयरपोर्ट ‘गेट-वे ऑफ भारत’
डायल के मुताबिक इस नई ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए उनका पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ बन गया है. बता दें कि बीते कुछ समय में आईजीआई एयरपोर्ट ने 20 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को दिल्ली से जोड़ा है. इन डेस्टिनेशन में पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ’हारे, टोक्यो हनेडा आदि शामिल हैं. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट ने बीते कुछ समय में पैसेंजर ट्रांसफर वॉल्यूम में 100 फीदसी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.