Facilities For Disabled People In India: आज भारत समेत दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को दिव्यांगजनों के प्रति जागरूगता फैलाने के लिए मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में दिव्यांगों को क्या-क्या मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं? इसके अलावा ट्रेन टिकट में भी छूट मिलती है? दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन टिकट में 25 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. आर्थोपेडिक रूप से विकलांग या पैराप्लेजिक दिव्यांगों और उनके साथी को सेकंड, स्लीपर, फर्स्ट, एसी चेयर कार, और एसी 3-टियर क्लास में 75 फीसदी छूट मिलती है.


भारतीय रेलवे में दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग कोटा


इसके अलावा अंधे लोग और उनके साथी को सेकंड, स्लीपर, और फर्स्ट क्लास में 50 फीसदी छूट मिलती है. दिव्यांग यात्रियों को स्लीपर क्लास, एसी-3 से लेकर सामान्य क्लास में छूट मिलती है. दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन के स्लीपर और एसी कोच में सीटों पर कोटा दिया जाता है. हालांकि, इसके लिए दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन टिकट लेते समय दिव्यांग प्रमाण पत्र दिखाना या जानकारी देनी होती है.


ये भी पढ़ें-


स्पेस में फंसने के बाद क्या एक ही स्पेससूट में महीनों तक रहते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के तहत मिलती है पेंशन


बताते चलें कि दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करने के लिए रेलवे बुकिंग काउंटर पर विशिष्ट पहचान पत्र दिखाना होता है. दिव्यांग यात्रियों को ई-टिकट बुक करने के लिए, अपने डिवीजन के कामर्शियल डिपार्टमेंट में अपने दस्तावेज जमा कराने होते हैं. इसके अलावा भारत में दिव्यांगजनों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाती है.


ये भी पढ़ें-


किस देश से सबसे आसानी से किसी अपराधी को लाया जा सकता है भारत? जान लीजिए जवाब


इस योजना के तहत, 18 से 79 साल के दिव्यांगजनों को हर महीने 300 रुपए पेंशन मिलती है. वहीं, 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के दिव्यांगजनों को हर महीने 500 रुपए पेंशन मिलती है.


ये भी पढ़ें-


Oxford Word of the Year: 'Brain Rot' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर, जानें इसका मतलब