इंसानों की जान लेने वाली बीमारियों का जानवरों पर क्यों नहीं पड़ता है असर? जान लीजिए जवाब
Disease Don't Affect Animals: ऐसा क्या कारण होता है कि जिन बीमारियों से इंसानों की मौत तक हो जाती है. और जानवरों पर इनका कोई असर नहीं पड़ता. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है इसके पीछे का कारण.
Disease Don't Affect Animals: दुनिया में बहुत सी बीमारियां फैल जाती हैं. जिससे बड़े स्तर पर इंसानों को नुकसान पहुंचता है. दुनिया में बहुत सी ऐसी खतरनाक बीमारियां आई हैं. जिनका असर इंसानों पर तो खूब पड़ा. लेकिन जानवर इन बीमारियों से अछूते रहे. अगर बात की जाए तो कोरोना वायरस जिससे दुनिया में लाखों करोड़ों लोगों की जान चली गई थी.
इसका ज्यादा असर जानवरों पर देखने को नहीं मिला था. ऐसा क्या कारण होता है कि जिन बीमारियों से इंसानों की मौत तक हो जाती है. और जानवरों पर इनका कोई असर नहीं पड़ता. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है इसके पीछे का कारण.
इस वजह से जानवरों पर असर नहीं करती खतरनाक बीमारियां
जिन खतरनाक बीमारियों से इंसानों की मौत तक हो जाती है. उन बीमारियों का असर जानवरों पर नहीं होता. दरअसल इसके पीछे कारण यह है कि इंसानों और जानवरों की शारीरिक संरचना अलग होती है. और उनका जीनोम भी अलग होता है. इसी वजह से जो बीमारियां इंसानों पर ज्यादा असर करती हैं. उनका जानवरों पर कोई असर नहीं होता. मसलन बात की जाए तो मलेरिया और HIV या ऐसी बीमारियां हैं जो इंसानों की खास कोशिकाओं और रिसेप्टर पर असर करती हैं. जानवरों में यह रिसेप्टर नहीं होते. इसीलिए इन बीमारियों का जानवरों पर कोई असर नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें: इतने वोल्टेज के होते हैं ट्रेन के ऊपर लगे तार, जानिए इससे इंजन को कैसे मिलती है बिजली
रोगजनक और इम्यून सिस्टम भी जिम्मेदार
रोगजनक यानी ऐसे वायरस और बैक्टीरिया जो बीमारियों के लिए जिम्मेदार होते हैं. जिन वायरस और बैक्टीरिया से इंसानों के अंदर बीमारियां फैलती हैं. वह वायरस और बैक्टीरिया जानवरों पर असर नहीं कर पाते. क्योंकि कई जानवरों की प्रतिरक्षा प्रणाली इंसानों से ज्यादा मजबूत होती है. तो इसके अलावा कुछ बीमारियां इम्यून सिस्टम की वजह से भी होती हैं.
यानी किसी का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. तो उसके बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है. लेकिन जानवरों का इम्यून सिस्टम इंसानों से अलग होता है. उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो इंसान के मुकाबले कुत्तों में कैंसर होने की संभावना कम होती है. क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम ट्यूमर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी करना है ट्रेन में फ्री सफर, इस ट्रेन में नहीं आता है कोई टीटी, जानिए वजह
इन चीजों में भी होता है फर्क
इंसान और जानवरों का बॉडी टेंपरेचर अलग होता है. कुछ वायरस और बैक्टीरिया इंसानी तापमान में ही पनप सकते हैं. वह जानवरों को प्रभावित नहीं कर सकते. इसके अलावा इंसानों का खान-पान और उनकी लाइफ स्टाइल भी कई बार बीमारियों को पैदा कर देती है. जानवर ज्यादातर प्राकृतिक भोजन खाते हैं इस वजह से उन पर वह बीमारियां भी असर नहीं करती.
यह भी पढ़ें: कौन-कौन से देश चंद्रमा से लेकर आ चुके हैं मिट्टी, इससे किन-किन बातों का लगता है पता?