हनुमान चालीसा में पढ़ा होगा- 'जुग सहस्त्र जोजन पर भानू'... इसमें जोजन का मतलब क्या है?
Hanuman Chalisa: "जुग सहस्त्र जोजन पर भानु. लील्यो ताहि मधुर फल जानू" हनुमान चालीसा का ये दोहा सूरज और पृथ्वी के बीच की दूरी बताता है. आइए जानते हैं कैसे...
Distance Between Sun and Earth: सैंकड़ों साल पहले गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा की रचना की थी. हनुमान चालीसा का एक दोहा है, इस दोहे में सूरज और पृथ्वी के बीच की दूरी बताई गई है. आश्चर्य की बात यह है कि इस वक्त विज्ञान ने इतनी तरक्की नहीं की थी और तब भी शास्त्रों में इसकी जानकारी पहले से ही लिखी थी. हनुमान चालीसा में एक दोहा है -
"जुग सहस्त्र जोजन पर भानु.
लील्यो ताहि मधुर फल जानू.."
इसी दोहे में सूरज और धरती के बीच की दूरी बताई गई है. आइए जानते हैं इसका क्या अर्थ है और कैसे इससे सूरज और पृथ्वी के बीच की दूरी पता चलती है.
कितनी है सूरज और धरती के बीच की दूरी
हनुमान चालीसा के इस दोहे में ही सूरज और धरती के बीच की दूरी का गणित छिपा है. इस दोहे का अर्थ यह है कि हनुमान जी ने एक युग सहस्त्र योजन की दूरी पर स्थित भानु (सूर्य) को मीठा फल (आम) समझकर खा लिया था. बता दें कि योजन पहले दूरी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ईकाई थी. इसमें एक युग का मतलब 12000 वर्ष, एक सहस्त्र का मतलब 1000 और एक योजन यानी 8 मील होता है. अब देखा जाए तो युग x सहस्त्र x योजन = 12000x1000x8 मील. इस प्रकार यह दूरी 96000000 मील है. किलोमीटर में अगर इस दूरी को देखें तो एक मील में 1.6 किमी होते हैं तो.इस हिसाब से 96000000x1.6= 153600000 किमी. इस गणित के आधार गोस्वामी तुलसीदास ने प्राचीन समय में ही बता दिया था कि सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी करीब 15 करोड़ किलोमीटर है.
शास्त्रों के मुताबिक हनुमानजी भगवान शिव के ही अवतार हैं और उन्हें जन्म से ही कई दिव्य शक्तियां प्राप्त थीं. हनुमान चालीसा के अनुसार बचपन में बाल हनुमान को खेलते हुए सूर्य ऐसे दिखाई दिया जैसे वह कोई मीठा फल हो. वे उसे खाने की चाह में तुरंत ही सूर्य तक उड़कर पहुंच गए.
सूरज को मुंह में रख लिया था
हनुमान जी ने स्वयं का आकार इतना विशाल बनाया कि उन्होंने सूर्य को ही अपने मुख में रख लिया. उनके ऐसा करने से पूरी सृष्टि में अंधकार फैल गया और सभी देवी-देवता डर गए. जब.इंद्र देव को यह पता चला कि किसी वानर बालक ने सूर्य को खा लिया है तो वे क्रोधित हो गए. इंद्र हनुमान जी के पास पहुंचे और उन्होंने बाल हनुमान की ठोड़ी पर अपने शस्त्र वज्र से प्रहार कर दिया. इस प्रहार से केसरी नंदन की ठुड्डी कट गई. इसी वजह से वो हनुमान कहलाए. ठुड्डी को संस्कृत में हनु कहा जाता है.
सीखने को है बहुत कुछ
हनुमान का एक अर्थ है निरहंकारी या अभिमानरहित भी होता है. हनु का अर्थ हनन करना और मान का अर्थ होता है अहंकार, यानी जिसने अपने अहंकार का हनन कर दिया हो. हनुमानजी को कोई अभिमान नहीं था. हमें हनुमान जी से सीखना चाहिए और समृद्ध जीवन जीने के लिए अपने अहंकार को त्यागना चाहिए l
यह भी पढ़ें -
क्या आपको पता है पाकिस्तान में आजादी के वक्त कितने मंदिर थे और अब कितने हैं?