City of Diamonds: उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला है हीरों का शहर, जहां जमीन से निकलते हैं भर-भर के डायमंड
देश के सभी जिलों की अपनी एक पहचान है. लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश के डायमंड सिटी के बारे में बताने वाले हैं, इस शहर को हीरों का शहर कहां जाता है. जानिए इसके पीछे क्या वजह है..
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. बता दें कि साल 2011 में यहां की जनसंख्या 19 करोड़ 98 लाख 12 हजार 341 दर्ज की गई थी. जो कि पूरे भारत की करीब साढ़ें 16 फीसदी थी. हालांकि वर्तमान में यह आंकड़ा 24 करोड़ को पार कर गया है. भारत का यह राज्य सबसे अधिक जिलों वाला राज्य भी है. इतना ही नहीं यहां के इसके प्रत्येक जिले की अपनी-अपनी विशेषता है, जिसकी वजह से उस जिले को पहचान मिलती है. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के डायमंड सिटी के बारे में बताने वाले हैं.
एक बड़ा प्रदेश
उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य होने के कारण राजनीति का भी एक बड़ा केंद्र है. लेकिन क्या आज जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का एक जिला ऐसा भी है, जो कि हीरे के शहर के रूप में भी जाना जाता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं, जो कि 18 मंडलों में आते हैं. प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला बलिया, सबसे उत्तरी जिला सहारनपुर, सबसे दक्षिणी जिला सोनभद्र, सबसे पश्चिमी जिला शामली और सबसे पूर्वी जिला बलिया है. वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है, जो कि 7680 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसके अलावा सबसे छोटा जिला हापुड़ है, जो कि 660 वर्ग किलोमीटर में है.
डायमंड सिटी
सवाल ये आता है कि आखिर उत्तर प्रदेश के किस जिले को हीरे के शहर के रूप में भी जाना जाता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में हीरे के शहर के रूप में बांदा जिला को जाना जाता है, ये बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है. उत्तर प्रदेश अलग-अलग क्षेत्र में बंटा हुआ है, जिसमें रोहिलखंड, बुंदेलखंड, अवध और बघेलखंड है. प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र को हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी हिस्से को हम पूर्वांचल के रूप में भी जानते हैं. लेकिन बांदा जिले को हम डायमंड सिटी कहते हैं.
हीरे का शहर बांदा शहर
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गहरी खानों से हीरा निकाला जाता है. खानों में हीरा पत्थर के रूप में प्राप्त होता है, जिसे बाद में हीरे की मदद से काटा जाता है. वहीं हीरे के माध्यम से ही हीरे की पॉलिशिंग की जाती है. यहां पर अत्यधिक हीरा खान होने के कारण ही इस शहर को सिटी ऑफ डायमंड भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: कस्बा, तहसील और शहर में क्या होता है फर्क, जानें इनके बीच का अंतर