(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या मधुमक्खियां सच में आपको डंक मारने के बाद मर जाती हैं? पढ़िए क्या है सच्चाई
सभी मधुमक्खियां डंक नहीं मरती हैं. दुनिया भर में मधुमक्खियों की लगभग बीस हजार प्रजातियां हैं, लेकिन सभी डंक नहीं मारती हैं. वैज्ञानिकों ने मुताबिक, सिर्फ मादा मधुमक्खियां ही डंक मारती हैं.
Bees: पारिस्थितिक तंत्र में हर छोटे बड़े जीव की मेहता होती है मेहता होती है इनमें से मधुमक्खी भी एक है मधुमक्खियों के होने या ना होने का असर पारिस्थितिक तंत्र पर पड़ता है, इसके साथ ही इससे इंसान का जीवन भी प्रभावित होता है. मधुमक्खियों आमतौर पर किसी को परेशान नहीं करती है लेकिन अगर उन्हें छेड़ा जाए तो वह डंक भी मार सकती हैं. आपने सुना होगा कि मधुमक्खी अगर किसी को डंक मारती है तो वह खुद भी मर जाती है. लेकिन यह पूरा सच भी नहीं है.
इस प्रजाति का डंक नहीं होता प्रभावी
सभी मधुमक्खियां डंक नहीं मरती हैं. दुनिया भर में मधुमक्खियों की लगभग बीस हजार प्रजातियां हैं, लेकिन सभी डंक नहीं मारती हैं. 'स्टिंगलेस बीज़' (Stingless Bees) यानी बिना डंक वाली मधुमक्खियां (Tribe Meliponini) या 'माइनिंग बीज़' नाम की प्रजाति का डंक तो इतना छोटा होता है कि वो प्रभावी भी नहीं होता है.
डंक की बनावट
मधुमक्खियों पर अध्ययन करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि मधुमक्खियां अक्सर इंसानों या दूसरे स्तनधारियों को डंक मारने के बाद खुद भी मर जाती हैं. इसका कारण उनके डंक की बनावट होती है. मधुमक्खियों के डंक में पीछे की तरफ को उभरे हुए कांटे होते हैं जब मधुमक्खियां डंक को किसी के शरीर में छुपाती हैं स्किन के अंदर जाने के बाद ढंग का वापस निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में मधुमक्खी जब उसे स्क्रीन से बाहर निकालने के लिए जोर लगाती है तो डंक सहित उसके प्रजनन अंग भी शरीर से टूटकर अलग हो जाते हैं.
खाल में धंस जाता है डंक
प्रजनन अंग और पेट के अंगों के बिना मधुमक्खी सिर्फ कुछ घंटे तक ही जीवित रह पाती है उसके बाद ऑर्गन फैलियर की वजह से उसकी मौत हो जाती है. इस प्रकार किसी को डंक मारना ही मधुमक्खी की जान ले लेता है. लेकिन सभी मधुमक्खियां ऐसी नहीं होती हैं. मधुमक्खियों की करीब 10 प्रजातियां ऐसी भी हैं जो दूसरे कीड़ों या मकड़ियों को डंक मारने के बाद भी जिंदा रहती हैं.
कुछ प्रजातियां डंक मारने के बाद भी नहीं मरती
मधुमक्खियों के डंक अलग-अलग बनावट के होते हैं. कुछ मधुमक्खियों का डंक चिकना होता है. ऐसे में वो डंक मारकर भी नहीं मारती हैं. उदाहरण के लिए भौरे और ततैया का डंक भी चिकना होता है. इसलिए ये कई बार डंक मारने के बाद भी ठीक-ठाक रहते हैं
मादा मधुमक्खियां मारती हैं डंक
वैज्ञानिकों के मुताबिक, सिर्फ मादा मधुमक्खियां ही डंक मारती है. इनके छत्ते में नर से ज्यादा मादाएं होती हैं. नर और मादा का अनुपात 1:5 होता है.
यह भी पढ़ें - पृथ्वी के एक दम सेंटर में कौन सी जगह है, जानिए इसे क्यों कहा जाता है रहस्यमयी देश