(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या मक्खी मच्छर के भी दांत होते हैं? फिर ये खाना कैसे खाते हैं?
अगर मच्छरों की बात की जाए तो साइज में ये काफी छोटे होते हैं. मच्छरों की उम्र भी काफी होती है. एक फीमेल मच्छर की उम्र एक मेल मच्छर से ज्यादा होती है. एक फीमेल मच्छर की उम्र 40-45 दिन होती है.
दुनिया में करोड़ों प्रकार के जीव जंतु होते हैं कुछ बहुत बड़े तो कुछ बहुत छोटे. कुछ हमारे आसपास रहते हैं तो कुछ हमसे बहुत दूर. हमारे आसपास तो जीव रहते हैं. उनमें सबसे करीब है मच्छर और मक्खी. यह दोनों ही साइज में बहुत छोटे होते हैं. इतने छोटे होते हैं कि लगता है कि उनके दांत भी नहीं होते. मच्छर और मक्खियों के दांत नहीं होते. अगर नहीं होते तो फिर कैसे खाते हैं यह जीव खाना. आइए जानते हैं इस खबर में.
मच्छरों के होते हैं दांत
अगर मच्छरों की बात की जाए तो साइज में ये काफी छोटे होते हैं. मच्छरों की उम्र भी काफी होती है. एक फीमेल मच्छर की उम्र एक मेल मच्छर से ज्यादा होती है. एक फीमेल मच्छर की उम्र 40-45 दिन होती है तो वहीं एक मेल मच्छर उम्र 10 दिन होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छरों के दांत होते है या नहीं तो आपको बता दें कि मच्छरों के दांत होते हैं. वो भी एक नहीं बल्कि पूरे 47 जिनसे वो इंसान के शरीर पर अटैक करते हैं. मच्छर के मुंह को प्रोबोसिस कहा जाता है जिसमें 47 धारदार स्टालेट्स और दो ट्यूब्स होती हैं. इन्हें ही उनके दांत कहा जाता है.
मक्खियों के दांत नहीं होते
मक्खियों की बात की जाए तो सामान्य तौर पर उनकी औसतन उम्र 30 दिन होती है. उनके खाने की बात की जाए कि वो अपना भोजन कैसे खाती हैं, क्या उनके भी दांत होते हैं. तो आपको बता दें कि मक्खियों के दांत नहीं होते. उनके मुँह में कुछ हिस्सा होता है जो स्पंज की तरह काम करता है और जो खाना होता है उसे सोख लेता है. सीधे शब्दों में समझें तो मक्खियों की जीभ स्ट्रॉ जैसी होती है. जिससे हम कोल्ड ड्रिंक पीते है. बिल्कुल वैसी. इसलिए मक्खियों का भोजन हमेशा तरल होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: एडल्ट फिल्मों को ब्लू फिल्म ही क्यों बोलते हैं... रेड, ग्रीन क्यों नहीं?