क्या वाकई भूतों का अस्तित्व होता है, अगर नहीं तो इंसानों को महसूस कैसे होता है?
भूतों से कई लोगों को डर लगता है, वहीं कई लोगों के मन में ये बात होती है कि आखिर सच में भूत होते भी हैं या नहीं? चलिए आज हम इसके पीछे की धार्मिक और वैज्ञानिक सोच को जानते हैं.
सदियों से इस बात पर चर्चा जारी है कि सच में भूत होते भी हैं या नहीं. धार्मिक मान्यताओं, लोककथाओं और व्यक्तिगत अनुभवों के जरिये भूतों की कहानियां सामने आती रही हैं. वहीं वैज्ञानिक हमेशा भूतों के अस्तित्व को नकारते रहे हैं. ऐसे में चलिए आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर सच में भूत होते भी हैं या नहीं और यदि नहीं होते तो फिर ये इंसानों को महसूस कैसे होते हैं.
यह भी पढ़ें: इन देशों में लोग घरों में पालते हैं शेर और चीता, जानिए भारत में शेर पालने को लेकर क्या है नियम
क्या है भूतों के पीछे की धार्मिक मान्यता?
धार्मिक दृष्टिकोण से अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों में भूतों का अस्तित्व स्वीकार किया गया है. हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म, इस्लाम, ईसाई धर्म और कई अन्य धार्मिक परंपराएं भूतों और आत्माओं की अवधारणा को मानती हैं.
- हिन्दू धर्म: हिन्दू धर्म में भूतों और प्रेतात्माओं की अवधारणा का उल्लेख पौराणिक कथाओं और धार्मिक ग्रंथों में मिलता है. भूतों को मृतकों की आत्माएं माना जाता है जो कुछ कारणों से शांति प्राप्त नहीं कर पाई हैं. खास तौर पर 'भूत', 'प्रेत', और 'पिशाच' जैसे विभिन्न प्रकार की आत्माओं का उल्लेख मिलता है और इन्हें शांति और मोक्ष प्राप्त करने के लिए धार्मिक अनुष्ठान और पूजा की आवश्यकता होती है.
- बौद्ध धर्म: बौद्ध धर्म में भी आत्माओं और भूतों की अवधारणा पाई जाती है. इसे 'पितृ' (spirits) और 'भूत' (ghosts) के रूप में माना जाता है. बौद्ध धर्म के अनुसार, मृत आत्माएं अपने कर्मों के अनुसार पुनर्जन्म के चक्र में होती हैं और भूत की स्थिति एक प्रकार की अस्थिरता को दर्शाती है.
- इस्लाम: इस्लाम में भी भूतों की अवधारणा मौजूद है, लेकिन इसे 'जिन्न' के रूप में जाना जाता है. जिन्न शारीरिक रूप से अदृश्य होते हैं और उनके पास कुछ विशेष शक्तियां होती हैं. जिन्न अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के होते हैं और वो इंसानों की जिंदगी में हस्तक्षेप कर सकते हैं.
- ईसाई धर्म: ईसाई धर्म में भूतों की अवधारणा कम स्पष्ट है, लेकिन कुछ परंपराओं में मृतकों की आत्माएं और भूतों की उपस्थिति का उल्लेख मिलता है. ईसाई धर्म के अनुसार, मृत आत्माएं स्वर्ग, नरक, या पुरी शांति प्राप्त कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट, यहां पेड़ों के नीचे बैठकर लोग करते हैं अपनी फ्लाइट का इंतजार
वैज्ञानिक बताते हैं ये कारण
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भूतों के अस्तित्व का कोई ठोस प्रमाण नहीं है. वैज्ञानिक रिसर्च और प्रयोगों के आधार पर भूतों की अवधारणा को अब तक सत्यापित नहीं किया गया है. मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भूतों के अनुभव अक्सर तंत्रिका तंत्र की गड़बड़ी, मानसिक तनाव या अवसाद का परिणाम हो सकते हैं. कुछ लोग तनावपूर्ण या भयावह परिस्थितियों में भूतों का अनुभव कर सकते हैं जो उनके मानसिक स्थिति पर निर्भर करते हैं.
भूतों के अनुभव अक्सर पर्यावरणीय कारकों के कारण होते हैं, जैसे कि लो-फ्रीक्वेंसी साउंड वेव्स, जो कानों में हल्की कंपन पैदा कर सकती हैं और भूतों के अनुभव का आभास करा सकती हैं. इसके अलावा पुराने और जर्जर भवनों में असामान्य आवाजें और अंधेरा भी भूतों के अनुभव को जन्म दे सकता है. साथ ही वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूतों के अनुभव का एक बड़ा हिस्सा सांस्कृतिक और व्यक्तिगत विश्वासों पर आधारित होता है. लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताएं उनकी भूतों के प्रति धारणाओं को प्रभावित करती हैं.
यह भी पढ़ें: इस पक्षी की आंख मनुष्यों से कई गुना तेज, इतने किलोमीटर दूर से देख लेता है अपना शिकार