बहुत से लोगों के पास अपनी गाड़ी होती है. कहीं आना-जाना हो तो अपनी गाड़ी से आप बड़े आराम से सफर कर सकते हैं. गाड़ी में तीन चीज बहुत अहम होती हैं. पहला है एक्सीलेटर , जिससे गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई जाती है. दूसरा है ब्रेक, जो गाड़ी को जल्दी रोकने के काम आता है और तीसरा है क्लच, यह एक्सीलेटर और ब्रेक के बीच एक कड़ी का काम करता है. इसके बिना किसी भी गियर वाली गाड़ी में एक्सीलेटर और ब्रेक निरर्थक हो जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गाड़ी अगर रफ्तार पर हो तो कभी भी क्लच को दबा कर ब्रेक नहीं लगाने चाहिए. आपने भी शायद यह सुना होगा, लेकिन क्या कभी सोचा है ऐसा क्यों कहा जाता है? अगर नहीं, तो पढ़िए इस आर्टिकल को...


पहले समझते हैं क्लच का काम क्या होता है
गाड़ी में गियर डालने या निकालने के लिए क्लच का इस्तेमाल किया जाता है. कार, बाइक या किसी भी गाड़ी में क्लच की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गाड़ी का क्लच सही से काम ना करे तो आप कार चला नहीं पाएंगे. गाड़ी में क्लच का काम इंजन से मिल रही पावर को कट करना होता है. अगर क्लच सही तरीके से काम नहीं करेगा तो इंजन से मिल रही पावर को कट करने में मुश्किल होगी और कार को चलाना या चलती कार को रोकना मुश्किल हो जायेगा. गाड़ी को बाजार में चलाते समय गाड़ी की स्पीड को कंट्रोल करने में क्लच बहुत मदद करता है. आइए अब जानते हैं कि क्लच दबाकर ब्रेक क्यों नहीं लगाने चाहिए.


ब्रेक लगाते समय क्लच दबाने से नुकसान
गाड़ी बंद ना हो, इसलिए अमूमन ज्यादातर लोग क्लच दबा कर ब्रेक लगाते हैं. लेकिन, हाई स्पीड और किसी ढलान से नीचे उतरते समय ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. आप चाहे टू व्हीलर से हों या फॉर व्हीलर से मान लीजिए आप 30 या 40 की स्पीड से  किसी ऊंची ढलान से नीचे आ रहे हैं, लेकिन अचानक अगर आपने क्लच दबा दिया तो आपकी गाड़ी की स्पीड अचानक 60 - 70 पर भी जा सकती है और यह धीरे-धीरे बढ़ती ही जाएगी. इसके साथ ही गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल भी हो सकती है. क्योंकि क्लच दबाने से गाड़ी के पहिए गियरों की मजबूत पकड़ से बिलकुल फ्री हो जाते हैं, इसलिए ढलान पर ऐसा करने से गाड़ी की गति में इजाफा हो जायेगा. 


इस स्थिति में गाड़ी के ब्रेक फेल भी हो सकते हैं. क्योंकि ढलान पर होने की वजह से इसे ऐसे समझें कि आप गाड़ी को एक्सीलेट भी कर रहे हैं और साथ में ब्रेक भी लगा रहे हैं. इसलिए ढलान या पहाड़ों पर कभी भी क्लच दबाकर ब्रेक नहीं लगाने चाहिए. आप पहले ब्रेक लगाकर गाड़ी की गति को धीमा करें और जरूरत पड़ने पर क्लच दबा लें.


माइलेज पर भी पड़ता है असर
वहीं, अगर आप समतल रोड पर हैं और गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा है तो क्लच दबाकर ब्रेक लगाने से गाड़ी के फिसलने का खतरा रहता है. वैसे क्लच के ज्यादा इस्तेमाल करने से गाड़ी के माइलेज पर भी बेकार असर पड़ता है. इसलिए इनका इस्तेमाल बड़ी समझदारी से करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें - क्या खराब ब्रेड से बनता है टोस्ट? टोस्ट खाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI