सर्दी, जुकाम और बुखार में हम बिना सोचे समझे पैरासिटामोल तुरंत खरीद कर खा लेते हैं. कई बार हम अलग तरह की भी कई दवाएं खा रहे होते हैं और उसके साथ भी हम पैरासिटामोल खा लेते हैं. लेकिन क्या ये सही है. बिल्कुल नहीं. कुछ दवाएं ऐसी हैं, जिनके साथ पैरासिटामोल भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो फिर आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. ये काफी खतरनाक हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किन दवाओं के साथ पैरासिटामोल नहीं ले सकते.
पैरासिटामोल किसके साथ नहीं लेनी चाहिए?
दरअसल, सभी दवाओं का अपना एक कंपोजिशन होता है. यानी अगर आप दो तरह की कंपोजिशन वाली दवाओं को एक साथ ले लेते हैं तो इससे शरीर में कई तरह के रिएक्शन्स हो सकते हैं. इसलिए अगर आप पेरासिटामोल खा रहे हैं तो उसके साथ इन दवाओ को भूलकर भी न खाएं. इनमें बुसल्फान (busulfan) है जो कैंसर का इलाज करती है. कार्बामाज़ेपिन (carbamazepine) है जो मिर्गी का इलाज करती है. कोलस्टिरमाइन (colestyramine) है जो प्राथमिक बाइल सिरोसिस का इलाज करती है. डोमपरिडोन (domperidone) है जो उल्टी से राहत देती है. मेटोक्लोप्रमाइड (metoclopramide) है जो अपच सहित कई ऐसी बीमारियों का इलाज करती है. इसके साथ ही कई और दवाएं भी हैं. इसलिए जब भी आप दो दवाएं खाएं तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
इन लोगों को भी नहीं खाना चाहिए पैरासिटामोल
आपने ये तो जान लिया कि किन दवाओं के साथ पैरासिटामोल नहीं खाना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन लोगों को पैरासिटामोल नहीं खाना चाहिए. आपको बता दें, पेरासिटामोल का इस्तेमाल खासतौर से उन लोगों को बेहद सावधानी से करना चाहिए जिन्हें लीवर या फिर किडनी से संबंधित रोग हैं. इसके साथ ही अगर आप शराब पीते हैं तब भी आपको बहुत सोच समझकर या फिर किसी डॉक्टर की सलाह पर ही पेरासीटामोल का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं 2 महीने से कम आयु के बच्चों को भी पेरासिटामोल बिना डॉक्टर के सलाह के नहीं देना चाहिए. सबसे जानकारी की बात ये कि आप कभी भी 24 घंटे के भीतर पेरासिटामोल की 4 से अधिक खुराक ना लें. क्योंकि ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
येे भी पढ़ें: अडानी, अंबानी और टाटा से ज्यादा दान करता है भारत का ये अमीर कबाड़ी, नाम है फकीरचंद