दुनियाभर में शराब पीने वालों की संख्या लगातार धीरे-धीरे बढ़ रही है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर शराब पीकर लोग बिना सोचे समझे इधर उधर की बातें क्यों बोलने लगते हैं. आपने अक्सर अधिक मात्रा में कई शराब पीने वालों को देखा होगा कि वो बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते रहते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. 


शराब


आपने देखा होगा कि अक्सर लोग शराब पीने के बाद बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते रहते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं कि जो कभी कभार किसी आयोजन पर शराब पीते हैं. वहीं कुछ लोगों को शराब की लत होती है. अगर वो रोज शराब नहीं पीएंगे तो उनका शरीर कांपने लगता है. किंग्स कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स ने प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज ने इस पर एक रिसर्च किया है. इस रिसर्च में पता चला कि शराब की लत के पीछे RASGRF-2 नामक जीन और डोपामाइन का खास कनेक्शन होता है. दरअसल ये दोनों चीजें दिमाग में मजे और खुशी से जुड़ी होती हैं. यानी जब हमें कोई चीज अच्छी लगती है तो ये दोनों चीजें उस पर रिएक्ट करती हैं और दिमाग में खुशी के हॉर्मोन्स जनरेट करती हैं.


शराब पीकर बिना सोचे बोलने की आदत 


शराब पीने के बाद सभी लोग नहीं, लेकिन कुछ लोग बिना सोचे समझे बोलते हैं. आपने अपने आस-पास कई बार देखा होगा कि लोग शराब पीकर इधर-उधर की बातें करते हैं. इसके अलावा आपने भी महसूस किया होगा कि शराब पीने के बाद लोग अक्सर अंग्रेजी में बातें करने लगते हैं. अक्सर ऐसी स्थिति तब होती है, जब कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब का सेवन करता है.


शराब पीने के बाद किसी और भाषा में बोलना


साइंस मैगजीन ‘जर्नल ऑफ़ साइकोफ़ार्माकोलॉजी’ में छपे एक शोध के मुताबिक थोड़ी सी शराब पीने के बाद जो नशा होता है, वो दूसरी भाषा को बोलने में मददगार साबित होता है. यूनिवर्सिटी ऑफ लीवरपूल ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज और नीदरलैंड्स के यूनिवर्सिटी ऑफ़ मास्ट्रिच के शोधकर्ताओं ने करीब 50 जर्मन लोगों के एक समूह को अध्ययन में शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में डच भाषा सीखी थी और वे नीदरलैंड में पढ़ाई कर रहे थे, जहां डच ही बोली जाती है.


क्यों करते हैं इधर-उधर की बातें


बता दें कि शराब सेहत के लिए घातक माना जाता है. लेकिन जो लोग शराब पीते हैं, उनमें अक्सर ये देखा जाता है कि पीने के बाद उनका आत्मविश्वास पहले से ज्यादा बढ़ जाता है. शराब के नशे में टल्ली होकर ये लोग किसी के भी सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात को रखते हैं. शराब के नशे के कारण ही लोग इधर-उधर की बातें करने लगते हैं, क्योंकि उनको होश नहीं होता है कि वो नशे में क्या बोल रहे हैं.  


ये भी पढ़ें: पाकिस्तानियों से क्यों परेशान हो गए हैं मुस्लिम देश? हंसाने वाला है कारण