आज हम आपको एक ऐसी मछली के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर हॉलीवुड में फिल्में भी बन चुकी हैं. पिरान्हा को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं. फिल्मों में तो इस मछली को सभी ने काफी डरावना देखा है लेकिन क्या आपको सच पता है कि क्या वाकई ये मछली इंसानों को खा जाती है या नहीं. चलिए जानते हैं.


खून सूंघ कर होती हैं इकट्ठा
पिरान्हा मछली इंसानों के लिए जानलेवा जीवों में से एक है. मत्स्य विभाग के अनुसार, पिरान्हा भारत के आंध्र में सबसे ज्यादा पाई जाती हैं. इसकी लंबाई पांच से 17 इंच तक होती है. वहीं इसके दांत काफी नुकीले होते हैं. ये मछली खून की गंध सूंघकर इकट्ठा होती है. कहा जाता है कि ये मछली महज 30 सेकंड में इंसान की हड्डी को चबा जाती है. इसके अलावा इसकी मुख्य खुराक इंंसान का कान और जानवर का स्तन होता है.


कितनी हिंसक होती है पिरान्हा
पिरान्हा समुद्र में घोसला बनाकर अंडे देती है. हॉलीवुड में पिरान्हा नाम से कुछ फिल्में भी बन चुकी हैं. ये मछली कितनी हिंसक होती है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये यदि किसी व्यक्ति को काट ले तो उस व्यक्ति की मौत उसी समय हो सकती है. इन मछलियों की सबसे ज्यादा अटैक की घटनाएं साउथ अमेरिका में बहने वाली अमेजन नदी में सामने आती हैं. पिरान्हा के दांत और जबड़े काफी मजबूूत होते हैं जो देखने में भी काफी खतरनाक लगते हैं. पिराग्वे में साल 2022 में इस मछली का आतंक देखने को मिला था. जहां पिरान्हा मछलियों ने लगभग 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं कई जगहोंं पर इनके द्वारा हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. इसलिए अक्सर इन मछलियों से दूर रहने की हिदायत दी जाती है.                            


यह भी पढ़ें: दुनियाभर के प्रभावशाली मुस्लिमों में भारत की इस शख्स को मिली है जगह, जानिए कौन हैं ये?