जिस काले हिरण को सलमान खान ने मारा, क्या उसे वाकई अपना दूध पिलाती हैं बिश्नोई समाज की औरतें?
सलमान खान और काले हिरण से जुड़ा मामला हमेशा चर्चाओं में रहा है. हिरण को बिश्नोई समाज में काफी तरजीह दी जाती है और कहा जाता है कि इस समाज की महिलाएं काले हिरण को अपना दूध पिलाती हैं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसी बीच सलमान खान के पिता सलिम खान का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि “सलमान किस बातके लिए माफी मांगे. उसने हिरण का शिकार नहीं किया है. उसके पास कोई बंदूक नहीं थी. उसने आजतक एक कॉकरोच तक नहीं मारा है.”
दरअसल सलमान खान को मिल रही धमकियों का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई और बिश्नोई समाज से है. दरअसल कुछ सालों पहले सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप था. इस मामले में सीजेआई कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए एकसाल की सजा सुनाई थी. हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था. वहीं बिश्नोई समाज अब भी सलमान खान से नाराज है. लॉरेंस बिश्नोई से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. दरअसल बिश्नोई समाज जानवरों के लिए समर्पण का भाव रखता है. वहीं काले हिरण से इस समाज के लोगों का खास लगाव होता है. कहा जाता है कि काले हिरण को बिश्नोई समाज की औरतें अपना दूध पिलाती हैं. चलिए जानते हैं इन दावों में कितनी सच्चाई है.
यह भी पढ़ें: गैरकानूनी तरीके से की गई रिकॉर्डिंग क्या अदालत में मानी जाएगी सबूत, क्या कहता है भारतीय कानून?
बिश्नोई समाज से क्या है काले हिरण का कनेक्शन?
बिश्नोई समाज राजस्थान का एक हिंदू समाज है, जो प्रकृति संरक्षण के लिए जाना जाता है. इस समाज के लोग प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं. ये समाज काले हिरण को अपना आराध्य मानता हैं और इसकी रक्षा के लिए अपनी जान तक न्योछावर करने को तैयार रहते हैं.
कहा जाता है कि काले हिरण को बिश्नोई समाज की औरतें अपना दूध पिलाती हैं. कई लोग इस समाज का काले हिरण के लिए समर्पण देखते हुए इस दावे को सही मानते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस बात को सही साबित करने के लिए कई तस्वीरें भी हैं, जो बताती हैं कि वाकई में बिश्नोई समाज का हिरणों के लिए एक अनुठा प्रेम और समर्पण है.
यह भी पढ़ें: क्या वीआईपी को होती है अपनी पर्सनल कार इस्तेमाल करने की इजाजत, इसके लिए क्या हैं नियम?
बिश्नोई समाज की ये है मान्यता
बता दें कि बिश्नोई समाज काले हिरण को संरक्षित करने के पीछे धार्मिक और पर्यावरणीय दोनों कारण हैं. वे मानते हैं कि काला हिरण भगवान कृष्ण का अवतार है और इसकी रक्षा करना धार्मिक कर्तव्य हैय साथ ही वे यह भी मानते हैं कि प्रकृति के सभी जीवों का अस्तित्व आवश्यक है और हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: कितनी होगी देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार, कब तक होगी शुरू और अब क्या स्टेटस? जानें हर बात