(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या हथियारों की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानिए क्या कहता है साइंस
हम अक्सर खाने के सामान पर एक्सपायरी डेट देखते हैं, लेकिन क्या आपने हथियारों के बारे में सुना है कि उनकी भी एक्सपायरी डेट होती है? चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं.
हम सभी जानते हैं कि खाद्य पदार्थों, दवाइयों और कई चीजों की एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हथियारों की भी एक्सपायरी डेट हो सकती है? यह सवाल सुनने में अजीब लगता है, क्योंकि हथियारों का खास काम सुरक्षा, रक्षा और युद्ध में उपयोग होता है और यह किसी भी जगह पर लड़ने के लिए मजबूती से बनाए गए हथियार होते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या इनकी भी एक्सपायरी डेट होती है? यदि हां तो हथियार कब एक्सपायर हो जाते हैं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
हथियारों की भी होती है एक्सपायरी डेट?
छोटे हथियारों से लेकर बड़े और अधिक खतरनाक हथियारों का भी एक जीवनकाल होता है. यहां तक कि परमाणु बम भी समय के साथ एक्सपायर हो जाते हैं. आमतौर पर परमाणु बमों का जीवनकाल 30 से 50 साल तक होता है, क्योंकि समय के साथ हीलियम जैसे रासायनिक तत्व खत्म होने लगते हैं, जिससे इनके प्रभाव भी कम हो जाता है. कुछ बम जो बहुत ज्यादा तबाही मचाने की क्षमता रखते हैं, उनकी अधिकतम समय सीमा लगभग 10 साल होती है. इसी तरह मिसाइलों का जीवनकाल भी 20 से 30 साल तक होता है और उनकी एक्सपायरी डेट उनके ईंधन प्रणाली और तकनीक पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में रम-ब्रैंडी पीने की क्यों दी जाती है सलाह? जान लीजिए वजह
कौन सा हथियार कब एक्सपायर होगा कैसे होता है तय?
एक्सपायरी डेट का निर्धारण इस बात पर निर्भर करता है कि हथियार कैसा है, उसकी डिजाइन कैसी है और उसे बनाने में किस प्रकार की सामग्री का उपयोग किया गया है. इसके अलावा, तकनीकी और व्यावहारिक कारक भी खास भूमिका निभाते हैं. जैसे किसी हथियार में किस तरह की धातु, प्लास्टिक और विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है, यह भी उस हथियार के चलने के समय को प्रभावित करता है.
स्टील और टाइटेनियम जैसे उच्च गुणवत्ता वाले धातुओं से बने हथियार, अन्य सामग्री की तुलना में कुछ ज्यादा समय तक टिक सकते हैं. ऐसे हथियारों की एक्सपायरी डेट लंबी होती है. वहीं अगर किसी हथियार का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो वह जल्दी एक्सपायर हो सकता है. इसके अलावा, यदि किसी हथियार को खास तरह के वातावरण में रखा जाता है, जैसे ज्यादा तापमान, नमी, या कड़े मौसम की परिस्थितियां, तो इसका जीवनकाल और भी घट सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 10 साल में डीजल गाड़ी और 15 साल में पेट्रोल गाड़ियों में कितनी कमी आई? अमेरिका में क्या है नियम
क्या कहता है साइंस?
हथियारों के पीछे एक साइंस काम करता है. सबसे पहले तो हम बात करते हैं गोला-बारूद और विस्फोटकों की. इन पदार्थों में नाइट्रोग्लिसरीन, टीएनटी या अन्य विस्फोटक रासायनिक मिक्स्चर होते हैं, जो समय के साथ ऑक्सीडेशन के कारण अपनी स्थिरता खो देते हैं. इससे ये मिसफायर (गलत तरीके से विस्फोट) कर सकते हैं, और कभी-कभी ये प्रभावी नहीं रहते.
मिसाइलों में भी कुछ समान स्थिति होती है. रासायनिक विघटन के कारण उनकी ऊर्जा उत्पादन क्षमता घटने लगती है. इस प्रक्रिया के दौरान ईंधन और अन्य रासायनिक पदार्थों में विघटन होता है, जिससे ईंधन की बूंदें दिखने लगती हैं, और यह मिसाइलों को असुरक्षित बना सकता है. इसके अलावा, लंबे समय तक रखे गए हथियारों की धातुओं में जंग लगने का खतरा रहता है, या वे घिसने लगती हैं, जिससे उनका प्रभाव कम हो जाता है. कुछ मामलों में तो ये टारगेट से पहले ही धमाका कर सकते हैं. गन और राइफल्स भी इसी तरह होती हैं. जब इनका लगातार उपयोग होता है, तो इनकी अंदरूनी सतह घिसने लगती है, जिससे इनसे सही निशाने नहीं लगते हैं. इसके अलावा, नमी, ज्यादा तापमान, और यूवी रेडिएशन भी हथियारों की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. यही कारण है कि हथियारों की एक्सपायरी डेट को समझने के लिए इन सभी चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: चुनाव में क्या होता है जमानत जब्त होने का मतलब? जान लें कितने का होता है नुकसान