उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है. इन्‍हें पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है. लोग भेड़‍ियों को लेकर कई तरह के सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं जैसे- अगर भेड़‍िया सामने आ जाए तो क्‍या करना चाहिए? भेड़िये को कैसे पहचाने और इससे बचने के तरीके क्‍या हो सकते हैं? इसी तरह का एक सवाल और लोगों के बीच घूम रहा है, जो आपने कभी कहानियों या मूवी बगैरह में सुनी या देखी होगी. यह सवाल है कि क्या वाकई अपने बच्चों की मौत का बदले लेते हैं भेड़िये? आइए जानते हैं इसका जवाब... 


भेड़ियों की दुनिया गहरी रहस्यों और मिथकों से भरी हुई है. वे अपने जंगली जीवन में ताकत और संरक्षा के प्रतीक माने जाते हैं. इनके बारे में कई कहानियां और कथन हैं, एक कहावत ये है कि "भेड़िये अपने बच्चों की मौत का बदला जरूर लेते हैं'' यह कथन गांवों और लोककथाओं में वर्षों से प्रचलित है, लेकिन क्या इस मान्यता में सच्चाई है?


भेड़ियों का समाज और परिवारिक बंधन
भेड़िये (Canis lupus) को उनकी समाजिक संरचना के लिए जाना जाता है. वे सामाजिक प्राणियों के रूप में काम करते हैं और एक संरचित झुंड (पैक) में रहते हैं. एक भेड़िया पैक में आमतौर पर एक प्रमुख जोड़ा होता है, जो झुंड का नेतृत्व करता है और अन्य सदस्य इन दोनों के अधीन रहते हैं. यह संरचना उनके समाजिक और शिकार के व्यवहार को नियंत्रित करती है. 


अपने बच्‍चों की बहुत करते हैं देखभाल 
भेड़िये अपने छोटे-छोटे बच्चों की बहुत देखभाल करते हैं. माँ भेड़िया अपने बच्चों के साथ समय बिताती है, उन्हें खाना खिलाती है और सुरक्षा प्रदान करती हैं. पिता भेड़िया भी बच्चों की देखभाल में सक्रिय रूप से शामिल होता है. जब एक भेड़िया का बच्चा बीमार या घायल होता है, तो पूरा झुंड उसकी देखभाल में जुट जाता है. भेड़ियों के समाज में, परिवार की सुरक्षा और बच्चों की देखभाल प्राथमिकता होती है. 


क्‍या सच है बदला लेने की धारणा
भेड़ियों के बदला लेने की धारणा का मूल कहीं न कहीं उनके समाजिक संरचना और प्राचीन कहानियों में निहित हो सकता है. कई बार, जब किसी बाहरी खतरे या शिकारी द्वारा भेड़िया के बच्चों की मौत हो जाती है, तो यह मान्यता प्रकट होती है कि भेड़िये प्रतिशोध लेते हैं. हालांकि, इसका वैज्ञानिक आधार कमजोर है. 


क्‍या कहता है वैज्ञानिक नजरिया 
वास्तव में भेड़ियों के बदला लेने की कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं. कई अनुसंधानों के अनुसार, भेड़िये अपने बच्चों की मौत के बाद प्रतिशोध लेने की बजाय, शिकार के व्यवहार और समूह की संरचना को बनाए रखने पर फोकस रहते हैं. विभिन्न अध्ययनों ने दिखाया है कि भेड़िये उन परिस्थितियों का सामना करते हैं जिनमें वे अपने परिवार को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके बदला लेने की भावना की कोई ठोस पुष्टि नहीं है.


यह भी पढ़ें: वेनिस फिल्म फेस्टिवल में लेडी गागा ने दिखाई इतने करोड़ की सगाई की अंगूठी, जानिए अबतक किन-किन सेलेब्स ने सबसे महंगी अंगूठी