आपसे कुछ साल पहले भारतीय सेवा ने हिमालय के कुछ एरिया में एक रहस्य में इंसान के पैरों के निशान देखे थे. भारतीय सेना के एक दल ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने 32x15 इंच वाले हिम मानव के पैरों के निशान देखे. न सिर्फ उन्होंने ये जानकारी दी बल्कि उसकी तस्वीरे भी साझा की. तो क्या भारतीय सेना ने जो तस्वीरें साझा की थीं. उनके हिसाब से यह मान लिया जाए कि धरती पर वाकई में हिम मानव रहते हैं.  आइये जानते हैं क्या है इनकी सच्चाई. 


कैसे होते हैं हिम मानव?


येति यानी हिममानव के बारे में कहा जाता है कि ये करीब 900 साल पुराने हैं. उनके आकार को लेकर कई सारे किस्से कहानियां दुनिया भर में कहे जाते हैं. लेकिन इनकी असलियत के बारे में अब तक किसी को भी साफ-साफ कुछ नहीं पता है. हिमालय के कई इलाकों में इनके देखे जाने की बात सामने आई है. लेकिम सबूत कहीं से बी सामने नहीं आया है. इनके बारे में कहा जाता है कि इनका शरीर किसी बंदर की तरह होता है. इनके पूरे शरीर पर बाल होते हैं. लेकिम इनकी खासियत यह है कि वह इंसानों की तरह चल सकते हैं और दौड़ सकते है. नेपाल में हिम मानव यानी येति को लेके काफी कहानियां चलती रहती हैं. नेपाल में कई जगहों पर इनका नाम भी इस्तेमाल होता रहता है.


सबसे पहले कब दिखे?


इंडियन आर्मी ने जब हम मानवों के पैर के फोटो साझा किये. तो एक बार फिर से हिम मानव के बारे में लोगों की उत्सुकता बढ़ गई थी. लेकिन हम मानव दुनिया में कोई नया टर्म नहीं था. सबसे पहले हम मानव के बारे में साल 1882 में बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी के एक पर्वतारोही ने इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि जब वह हिमालय में ट्रैकिंग कर रहे थे तब उनके गाइड ने एक बहुत बड़े इंसान की तरह किसी चीज को देखा था. इंसान इसलिए क्योंकि वह दो पैरों पर चल रहा था . जिसमें शरीर पर उन्होंने घने लंबे बालों का जिक्र किया था. लेकिन उनकी इस कहानी में बात यह थी  पर्वतारोही बीएच होजशन ने खुद उसे नहीं देखा था. 


नहीं मिले ठोस सबूत


यदि यानी हिमालय के बारे में एक नहीं बल्कि कई कहानियां दुनिया में बताई गईं और सुनाई गईं हैं. लेकिन पूर्ण रूप से इसके साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हैं. यानी कि  हे मानव के पैर के निशान तो लोगों ने देखे हैं और भारतीय सेवा ने उसके फोटो भी साझा किए थे. लेकिन अब तक ही मानव को देखने का ना किसी ने दावा किया है और ना ही उसका कोई फोटो अब तक कहीं से सामने आया है. तो ऐसे में हम मानव के अस्तित्व पर यकीन कर पाना मुश्किल है. इसीलिए साक्ष्यों के आधार पर कहें तो हिम मानव अस्तित्व में नहीं है. 


यह भी पढ़ें:  सितार-गिटार और वीणा तीनों में तार से संगीत उत्पन्न होता है, फिर भी इनमें अलग-अलग आवाज क्यों आती है?