खाना ऑर्डर करना कुछ लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है, खास तौर से अगर खाना ऑनलाइन ऑर्डर करना है तब तो मुश्किल और बढ़ जाती है. अक्सर ऐसा होता है कि हमें समझ ही नहीं आता है कि आखिर खाने में हम ऑर्डर क्या करें. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो ये डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्हें खाने में क्या ऑर्डर करना है. इस बात पर आज से 22 साल पहले कैलिफोर्निया में एक रिसर्च हुआ था, आज हम इसी रिसर्च के बारे में बात करेंगे.


क्या था रिसर्च


इस रिसर्च के दौरान कुछ शाधार्थियों ने एक किराने कि दुकान पर खड़े होकर कुछ लोगों में जैम के कुछ सैंपल बांटे, उन्होंने पाया कि 12 में से 8 लोगों ने आराम से अपने पसंद का जैम चुन लिया. लेकिन कुछ देर बाद जब शोधार्थियों ने जैम के कई और फ्लेवर लोगों के सामने पेश किए तो उन्हें...उनमें से अपने लिए एक चुनने में समस्या होने लगी. यही सेम चीज होता है, जब हम ऑन लाइन खाना ऑर्डर करते हैं या मेनू देख कर कई चीजों में से एक दो चीज सिलेक्ट करने की कोशिश करते हैं.


इन वजहों से भी हमें खाना ऑर्डर करने में देरी होती है


गलत फैसला लेने की चिंता: ज्यादातर लोग रेस्तरां में पहुंचने के बाद डिसाइड करते हैं कि उन्हें खाना क्या है, लेकिन यहीं सबसे बड़ी गलती कर देते हैं. जब हम पहले से ही डिसाइड नहीं करते हैं कि हमें क्या खाना है तो रेस्तरां में पहुंचने के बाद कई सारे ऑप्शन देख कर हमारा दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और उसके बाद दिमाग पर बिना मतलब का एक प्रेशर क्रिएट हो जाता है कि कहीं हम गलत खाना ऑर्डर ना कर दें.


भाषा भी एक बड़ी वजह होती है: ऐसा कई बार होता है कि आप जब किसी बड़े रेस्तरां में खाना खाने जाते हैं और ऑर्डर करते समय कुछ स्पेशल भूड मंगाना चाहते हैं, लेकिन उसका नाम इतना अटपटा होता है कि आप झिझक महसूस करते हैं कि कहीं आपके मुंह से इस डिश का नाम गलत ना निकल जाए, इसलिए भी आप कई बार खाना ऑर्डर करते समय अपने मन का नहीं कर पाते हैं या फिर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या ऑर्डर करूं.


ये भी पढ़ें: पृथ्वी खुद को अपने आप भी साफ कर सकती है और खत्म हो सकता है प्रदूषण! जानिए ये कैसे संभव है?