क्या आपके भी दिमाग में कोई गाना कई दिनों तक लूप में चलता रहता है, जानिए इसके पीछे की साइंस
ईयर वॉर्म ज्यादातर लोगों को परेशान नहीं करते हैं, क्योंकि जब भी आपके दिमाग में कोई गाना लूप में चल रहा होता है या फिर उसके कुछ शब्द आपके दिमाग में बार-बार दोहराए जा रहे होते हैं तो आपको मजा आता है.
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि कोई गाना आपने सुना और वो आपके दिमाग में बस गया. यानी हर समय वो गाना आपके दिमाग में चल रहा है, वो गाना आपको पसंद हो या ना हो आप उसे गुनगुना रहे हों या नहीं...लेकिन वो आपके दिमाग में लगातार चलता रहता है, जैसे किसी ने आपके दिमाग में इस गाने का रिप्ले बटन दबा दिया हो. कई बार ये एक पूरा गाना होता है, तो कई बार किसी गाने के सिर्फ कुछ शब्द होते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे की साइंस क्या है और ऐसा क्यों होता है.
क्या कहता है इसे लेकर रिसर्च
जर्मन न्यूज़ वेबसाइट डीडब्ल्यू में छपी खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ आर्ट एंड मीडिया में पढ़ाने वाली प्रोफेसर एमरी शूबर्ट ने इसे लेकर एक शोध किया है. इस शोध में उन्होंने पाया कि कई बार गाने में कुछ लाइन रिपीट होती है, लेकिन वही लाइन हमारे दिमाग में भी रिपीट हो ऐसा जरूरी नहीं है. गाने की जो लाइन या फिर धुन हमारे दिमाग में लगातार रिपीट होती रहती है उसे ईयर वॉर्म कहते हैं. शूबर्ट के मुताबिक, ईयर वॉर्म का संगीत से कोई ज्यादा खास लेना-देना नहीं होता, वह गाने के कोई भी शब्द हो सकते हैं जो आपके दिमाग में लगातार चल रहे होते हैं.
क्या ईयर वॉर्म आपको परेशान करते हैं?
ईयर वॉर्म ज्यादातर लोगों को परेशान नहीं करते हैं, क्योंकि जब भी आपके दिमाग में कोई गाना लूप में चल रहा होता है या फिर उसका कोई धुन या उसके कुछ शब्द आपके दिमाग में बार-बार दोहराए जा रहे होते हैं तो आपको उससे मजा आता है. आप जब खुश होते हैं तब भी उसे ही गुनगुनाते हैं. हालांकि कुछ लोगों को इससे परेशानी भी होती है. कुछ लोगों का मानना है कि इसकी वजह से उनका दिमाग आराम नहीं कर पाता, यानी जब वह सोने की कोशिश करते हैं तब भी उनके दिमाग में वही गाना चलता रहता है.
ये भी पढ़ें: IAS,PCS नहीं...ये हैं भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब,जानिए कैसे मिलती हैं ये नौकरियां